Jana Small Finance Bank: एसबीआई और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर यह जुर्माना कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. इससे पहले भी नियमों का उल्लंघन करने पर एसबीआई को आरबीआई की नाराजगी का सामना करना पड़ा है.
Trending Photos
RBI Penalty on SBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) नियमों का अनुपालन नहीं करने पर बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) पर समय-समय पर जुर्माना लगाता रहता है. कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने इंडियन बैंक पर पेनाल्टी लगाई है. इसी मामले से जुड़ती खबर है यह है कि इस बार रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर नियमों को नहीं मानने पर के लिए जुर्माना लगाया है. बैंकों के खिलाफ यह कार्रवाई कुछ खामियों के कारण की गई है.
एसबीआई पर 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना
आरबीआई (RBI) की तरफ इस बार एसबीआई (SBI) पर 1,72,80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले भी केंद्रीय बैंक की तरफ से एसबीआई (SBI) पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इस बार भी एसबीआई पर यह जुर्माना कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. इनमें 'ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध' (Loans and Advances-Statutory and Other Restrictions), 'ग्राहक संरक्षण - अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों की जिम्मेदारी सीमित करना' (Customer Protection - Limiting Liability of Customers in Unauthorised Electronic Banking Transactions), और 'बैंकों द्वारा चालू खाता खोलना - अनुशासन की आवश्यकता' (Opening of Current Accounts by Banks - Need for Discipline) शामिल हैं.
नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया जुर्माना
आरबीआई (RBI) की तरफ से बताया गया कि यह जुर्माना नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है, न कि बैंक के ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या एग्रीमेंट की वैलिडिटी पर सवाल उठाने के लिए. इसके अलावा आरबीआई ने जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank Ltd) पर भी एक करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. यह पेनाल्टी बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर लगाई गई है. आरबीआई (RBI) की तरफ से साफ किया कि यह कार्रवाई भी नियमों का पालन नहीं करने के कारण की गई है.
ग्राहकों पर क्या होगा असर?
दोनों ही मामलों में आरबीआई ने कहा कि जुर्माना बैंकों की कमियों के आधार पर लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा है. यह कार्रवाई बैंकों को नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित करती है. आपको बता दें आरबीआई की तरफ से इस तरह की पेनाल्टी की कार्रवाई समय-समय पर होती रहती है. इस तरह की कार्रवाई का बैंक ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता. बैंकिंग कामकाबज और ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएं पहले की ही तरह जारी रहेंगी.