SBI Amrit Kalash FD Scheme: SBI की 400 द‍िन वाली FD में न‍िवेश पर क‍ितना फायदा होगा? हर महीने क‍ितना पैसा म‍िलेगा
Advertisement
trendingNow12679901

SBI Amrit Kalash FD Scheme: SBI की 400 द‍िन वाली FD में न‍िवेश पर क‍ितना फायदा होगा? हर महीने क‍ितना पैसा म‍िलेगा

SBI FD Interest Rate: एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्‍कीम के तहत आप 31 मार्च तक न‍िवेश कर सकते हैं. इस योजना में 400 द‍िन के ल‍िए न‍िवेश क‍िया जाता है, ज‍िस बैंक की तरफ से अच्‍छा ब्‍याज म‍िलता है. 

SBI Amrit Kalash FD Scheme: SBI की 400 द‍िन वाली FD में न‍िवेश पर क‍ितना फायदा होगा? हर महीने क‍ितना पैसा म‍िलेगा

Fixed Deposits Interest Rate: क‍िसी भी बैंक में की गई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश माना जाता है. यह खासकर बुजुर्गों के लिए कम र‍िस्‍क वाला और अच्छे रिटर्न वाला न‍िवेश है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत कलश एफडी स्‍कीम ऐसा ही न‍िवेश का मौका देती हैं. इसके तहत आपको न‍िश्‍च‍ित समय के लिए आकर्षक ब्याज दर का फायदा म‍िलता है. एसबीआई (SBI) की अमृत कलश एफडी स्‍कीम 400 दिनों की जमा योजना है.

एक लाख के न‍िवेश पर क‍ितना म‍िलेगा

इस योजना के तहत आप 31 मार्च 2025 तक न‍िवेश कर सकते हैं. इसमें आम लोगों को हर साल 7.10% और सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.60% ब्याज मिलता है. यह योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो रिटायर हो चुके हैं और हर महीने एक न‍िश्‍च‍ित आमदनी की चाहत रखते हैं. यद‍ि कोई शख्‍स इसमें एक लाख रुपये का न‍िवेश करता है तो उसे 400 दिन में करीब 7,100 रुपये ब्याज मिलेगा. लेक‍िन यद‍ि कोई बुजुर्ग एक लाख का न‍िवेश करता है तो उसे करीब 7,600 रुपये ब्याज मिलेगा.

हर महीने क‍ितना होगा फायदा?
यद‍ि कोई आम आदमी 10 लाख रुपये का न‍िवेश करता है तो उसे हर महीने करीब 5,916 रुपये का ब्याज मिलेगा. लेक‍िन यही कोई बुजुर्ग 10 लाख रुपये जमा करता है तो उसे हर महीने करीब 6,333 रुपये का ब्याज मिलेगा. योजना की लोकप्रियता को देखते हुए, एसबीआई ने अमृत कलश एफडी योजना की टाइम ल‍िमि‍ट को कई बार बढ़ाया है. मौजूदा समय सीमा में बताया जा रहा है क‍ि 31 मार्च 2025 तक इसका अंतिम एक्‍सटेंशन है.

अकाउंट में डाल दिया जाता है ब्‍याज का पैसा
योजना के तहत ब्याज का भुगतान करने के कई ऑप्‍शन हैं. आप हर महीने, तीन महीने में एक बार या छह महीने में एक बार ब्याज ले सकते हैं. स्‍कीम के खत्म होने पर ब्याज आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है. लेकिन आयकर कानून के हिसाब से इस पर टीडीएस काटा जाता है. अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आप एसबीआई योनो बैंकिंग ऐप से या अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर निवेश कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्‍यान
एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना सुरक्षित निवेश का एक अच्छा तरीका है और इसमें अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना है. लेकिन निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी कागजात ध्यान से पढ़ना जरूरी है. कोई भी आर्थिक फैसला लेने से पहले, किसी वित्तीय सलाहकार या संबंधित बैंक से सलाह लेना बहुत अच्छा रहेगा. निवेशक को अपने वित्तीय लक्ष्य, र‍िस्‍क लेने की क्षमता और बाजार की स्थिति पर फोकस करना चाहिए. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;