देश के सबसे बड़े बैंक SBI से अमिताभ बच्‍चन को हर महीने म‍िलेंगे 19 लाख, क्‍या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow12731523

देश के सबसे बड़े बैंक SBI से अमिताभ बच्‍चन को हर महीने म‍िलेंगे 19 लाख, क्‍या है पूरा मामला?

Amitabh Bachchan Income From Rent: बॉलीवुड स‍ितारे प्रॉपर्टी में न‍िवेश करके अच्‍छी आमदनी कर रहे हैं. प‍िछल द‍िनों बॉलीवुड महानायक ब‍िग बी ने अपने जुहू स्‍थ‍ित‍ बंगलों के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई को रेंट पर द‍िया है. 

देश के सबसे बड़े बैंक SBI से अमिताभ बच्‍चन को हर महीने म‍िलेंगे 19 लाख, क्‍या है पूरा मामला?

Amitabh Bachchan Networth: बॉलीवुड स‍ितारों का प‍िछले कुछ सालों में रि‍यलएस्‍टेट में तेजी से न‍िवेश बढ़ा है. कई एक्‍टर और एक्‍ट्रेस इस न‍िवेश को कुछ समय के बाद ज्‍यादा दाम में बेचकर एकमुश्‍त कमाई कर ले रहे हैं तो कुछ इन प्रॉपर्टी को देकर हर महीने अच्‍छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसी तरह अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा खास तरीके से कमाई कर रहे हैं. वह अपनी ब‍िजनेस डील को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है क‍ि उनकी रियल एस्टेट डील उन्हें मोटी रकम दे रही है.

SBI को किराये पद दी प्रॉपर्टी

अभिषेक बच्चन और उनके पिता बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू में स्‍थ‍ित‍ अपने दो बंगलों वत्स और अम्मू के ग्राउंड फ्लेार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को किराये पर दिया है. इस डील से उन्‍हें हर महीने 18.9 लाख रुपये की कमाई होगी. ये दोनों बंगले बच्चन फैम‍िली के मौजूदा घर 'जलसा' के ही पास स्‍थ‍ित हैं. इस प्रॉपर्टी का किराया 18.9 लाख रुपये प्रति माह है. इसमें हर पांच साल में 25 प्रतिशत किराया बढ़ाने का नियम है. इसका मतलब है कि पांच साल बाद किराया 23.6 लाख रुपये और दस साल बाद 29.5 लाख रुपये हो जाएगा.

SBI ने 2.26 करोड़ की जमा राशि भी दी
डील के तहत SBI ने 2.26 करोड़ रुपये की जमा राशि दी है. यह एक साल के किराये के बराबर है. यह संपत्ति 3150 वर्ग फीट में फैली है और मुंबई के प्रमुख कमर्श‍िय एर‍िया जुहू में स्थित है. यहां की लोकेशन ही इस प्रॉपर्टी को ज्‍यादा मूल्यवान बनाती है. जुहू मुंबई का पॉश और सबसे इलाकों में से एक है. यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही हैं. इसके अलावा भी बच्‍चन फैम‍िली की मुंबई में कई प्रॉपर्टी क‍िराये पर हैं.

अभिषेक बच्‍चन की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ
अभिषेक बच्चन हाल ही में रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आए, यह एक डांस ड्रामा थी. अब वह 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार और कई बड़े सितारों के साथ हंसी-खुशी बिखेरने के लिए तैयार हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिषेक ने हाल ही में पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय बच्चन के साथ शादी की 18वीं सालगिरह मनाई है. यह जोड़ा 2007 में शादी के बंधन में बंधा था. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;