Air India News in Hindi: एयर इंडिया की शिकागो से दिल्ली आ रही इंटरनेशनल फ्लाइट के टॉयलेट में किसी ने कपड़े और पॉलीथीन डाल दिए. इसके चलते प्लेन के 8 शौचालय ठप हो गए. ऐसे में आधे रास्ते पहुंच चुके पायलटों ने हालात को देखते हुए बड़ा फैसला ले लिया.
Trending Photos
Toilets got Stuck in Air India Plane: अमेरिका से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के कई शौचालय अचानक जाम हो गए. इसके चलते उसे 10 घंटे तक हवा में चक्कर काटने के बाद दोबारा से शिकागो लौटने को मजबूर होना पड़ा. एयर इंडिया सूत्र ने सोमवार को बयान जारी कर इस घटना की वजह बताई. कंपनी के मुताबिक, उसकी जांच से पता चला है कि पॉलिथीन बैग और कपड़े के टुकड़े शौचालय में बहाए गए थे, जो पाइपलाइन में फंस गए. इसके चलते प्लेन के सारे शौचालय जाम हो गए.
6 मार्च को प्लेन ने भरी थी उड़ान
रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइंट संख्या-126 ने शिकागो से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन 10 घंटे से अधिक समय तक आकाश में रहने के बाद अमेरिकी शहर में वापस आना पड़ा था. इसके बाद एयरलाइन ने कहा था कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा. लेकिन उसने इसकी वजह स्पष्ट नहीं की थी.
जाम हो गए थे 12 में से 8 शौचालय
अब उस दिन के घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने विमान को वापस लौटने की वजह बताई है. सूत्र के मुताबिक, फ्लाइट को इसलिए वापस लौटना पड़ा था क्योंकि उसके कई शौचालय जाम हो गए थे. वहीं एअर इंडिया ने सोमवार को जारी अपने विस्तृत बयान में कहा कि उड़ान के करीब पौने घंटे बाद चालक दल को पता चला कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कई टॉयलेट जाम हो गए थे. प्लेन में कुल 12 शौचालय थे, जिसमें से 8 ठप हो गए थे. इसके चलते लोगों को परेशानी होने लगी थी.
अटलांटिक महासागर के ऊपर भर रहा था उड़ान
एअर इंडिया ने कहा कि चूंकि अमेरिका से भारत का सफर करीब 16 घंटे का है, इसलिए विमान को वापस अमेरिका मोड़ने का फैसला किया गया. जब यह निर्णय लिया गया, तब प्लेन अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था. इसके चलते यूरोप के कुछ ऐसे शहर पीछे छूट गए थे जहां विमान को मोड़ा जा सकता था.
दोबारा से शिकागो एयरपोर्ट ले जाया गया प्लेन
कंपनी के मुताबिक यूरोप के अधिकांश हवाई अड्डों पर रात्रिकालीन परिचालन पर प्रतिबंध भी है. इन दोनों वजहों के चलते प्लेन को वापस शिकागो के ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाने का निर्णय किया गया. यह फैसला पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के हित में लिया गया था. लैंडिंग के बाद प्लेन की पाइपलाइन की सफाई करवाई गई, जिसमें से पॉलिथीन और कचरा बाहर निकला. इसके बाद प्लेन ने फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
(एजेंसी भाषा)