DNA Analysis: भारत में संसद के अंदर आपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना ने आपरेशन महादेव लॉन्च किया गया है. भारत में हो रही इन दोनों घटनाओं की खबरें इस वक्त पाकिस्तान में वायरल हैं.
Trending Photos
DNA Analysis: एक तरफ देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काम की सराहना हो रही है. तो दूसरी तरफ राहुल गांधी और कुछ कांग्रेस नेता पाकिस्तान में भी वायरल हैं. उनके बयानों को पाकिस्तान में खूब दिखाया और सुनाया जा रहा है. पाकिस्तान की नजर भारत की संसद में चल रही आपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर टिकी रही. इसके अलावा पाकिस्तानी. कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन महादेव पर भी नजर रख रहे हैं. क्योंकि उन्हें डर लग रहा है. कहीं आपरेशन महादेव उनके लिए आपरेशन सिंदूर 2.0 ना बन जाए. आज आपको भी पाकिस्तान के इस डर के बारे में जानना चाहिए. और भारत में चलाए जा रहे आपरेशन महादेव को लेकर पाकिस्तान की बेचैनी को समझना चाहिए.
भारत में संसद के अंदर आपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना ने आपरेशन महादेव लॉन्च किया गया है. भारत में हो रही इन दोनों घटनाओं की खबरें इस वक्त पाकिस्तान में वायरल हैं. भारत की संसद में बताया जा रहा है. किस तरह आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की सेना की कमर तोड़ी गई. ये सुनकर पाकिस्तानी सोच रहे हैं. क्या आपरेशन महादेव भी धीरे धीरे कश्मीर से पीओके तक ना पहुंच जाए.
#DNA | भारत के 2-2 ऑपरेशन से खौफ में पाकिस्तान, ऑपरेशन महादेव का डर..कश्मीर से PoK तक असर!
मुनीर की 'लाइंग मशीन' फिर से एक्टिवेट हो गई ?#OperationSindoor #OperationMahadev #Pakistan @pratyushkkhare pic.twitter.com/2J5TCrmO4R
— Zee News (@ZeeNews) July 29, 2025
तो पाकिस्तानियों को जब से मालूम चला है. पाकिस्तानी मूल के तीन आतंकी भारत में मार दिए गए. और उनके पास से पाकिस्तानी होने का प्रूफ भी मिल गया. पाकिस्तान को आपरेशन सिंदूर 2.0 का खौफ सता रहा है. पाकिस्तान की सेना ने भी खौफ में आकर रोना पीटना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के जिस डीजीआईएसपीआर ने आपरेशन सिंदूर में खुद को जीता हुआ बताकर जग हंसाई करवाई थी. अब भारत के हमले के खौफ की वजह से अपने देश वासियों को नई कहानी सुना रहा है.
पाकिस्तान को डर है भारत सबूत के साथ आतंकियों को पकड़ने के बाद फिर हमला कर सकता है. इसलिए पाकिस्तान के जनरल कोरी गप सुनाकर अपनी जनता को वैसे ही मूर्ख बना रहे हैं. जैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बताया था. दूसरी तरफ भारत के वो नेता पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं. जो पकिस्तान से आतंकी आए इस थ्योरी से उलट बयान दे रहे हैं.
पाकिस्तान के टीवी चैनल में उन नेताओं के बयानों के क्लिप्स भी चलाए जा रहे हैं. जो सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने वाले पाकिस्तान की भारत सरकार की थ्योरी पर सवाल पूछ रहे हैं.
यानि पकिस्तान लोकसभा कार्यवाही में अपने काम के बयान तलाश कर रहा है. और ऐसे बयान देने वाले पाकिस्तान की टीवी में खूब चमक रहे हैं. वैसे पाकिस्तानियों ने भारत के आपरेशन के नाम में साजिश तलाश कर ली है.
हिंदुस्तानियों को पता है ऑपरेशन का नाम महादेव. महादेव पहाड़ों में हो रहे ऑपरेशन की वजह से रखा गया. लेकिन ज्यादातर पाकिस्तानी इसे सनातन के प्रचार से जोड़ रहे हैं. फिलहाल पाकिस्तानी भारत की संसद से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक नजर गड़ा कर बैठे हुए हैं. क्योंकि उन्हें डर है. पता नहीं किस जगह से उनके लिए ज्यादा बुरी खबर आएगी.