ट्रेनिंग, रोस्टर, इंजन और... Air इंडिया से डगमगा रहा भरोसा! DGCA को मिली खामियों की झड़ी
Advertisement
trendingNow12860320

ट्रेनिंग, रोस्टर, इंजन और... Air इंडिया से डगमगा रहा भरोसा! DGCA को मिली खामियों की झड़ी

Air India: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हादसे के बाद DGCA ने एयर इंडिया के विमानों के लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट पेश की है. जिसमें कई तरह के खामियां पाई गई है. 

ट्रेनिंग, रोस्टर, इंजन और... Air इंडिया से डगमगा रहा भरोसा! DGCA को मिली खामियों की झड़ी

Air India safety: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हादसे के बाद कई विमानों की गहनता से जांच की कई. AIR इंडिया के विमानों की भी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) कई तरह से निगरानी की. एयर इंडिया विमानों की सुरक्षा को लेकर DGCA ने एक ऑडिट रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में एयर इंडिया के संचालन प्रणाली में 51 तरह की सुरक्षा खामियों को बताया गया है. इस रिपोर्ट के बाद एक बार फिर एयर इंडिया सवालों के घेरे में आ गया है. 

ऑडिट रिपोर्ट में सुरक्षा प्रणाली में कई तरह की खामियों को दर्शाया गया है. जिसमें पायलटों का प्रशिक्षण अधूरा पाया गया, प्रशिक्षण मैनुअल्स काफी ज्यादा पुराने पाए गए. इंजन के पुर्जे समय पर नहीं बदले गए. इसके अलावा ट्रेनिंग रिकॅार्ड का रखरखाव सही तरह से नहीं हुआ है. साथ ही साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी उनके हाथों में दी गई है जिन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं मिला है.  इन 51 खामियों में से 7 को DGCA ने लेवल 1 यानी की सबसे गंभीर श्रेणियों में रखा है. इन्हें 30 जुलाई तक खत्म किया जाएगा. बाकि 44 खामियों को23 अगस्त तक ठीक किया जाना है. 

इसके अलावा  DGCA ने एयर इंडिया से ये भी कहा कि वह प्रमाणित दस्तावेज के जरिए ये सिद्ध करे की उसने सभी तरह के नियमों और प्रोटोकॅाल का पालन किया है. 23 जुलाई को DGCA ने एयर इंडिया को तीन अलग-अलग शू कॅाज नोटिस जारी किए हैं. इसके सही तरह से जवाब देने के लिए कंपनी को 15 दिन का समय दिया गया है. 

बता दें कि अहमदाबाद हादसे के बाद AIR इंडिया के विमानों पर लोगों की निगाहें टिक गई. इस विमान के सुरक्षा मानकों को लेकर लोग सवाल खड़ा करने लगे. हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजनों में फ्यूल की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी.

F&Q
सवाल- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में प्रारंभिक जांच में क्या खुलासा हुआ था?
जवाब- DGCA ने शुरुआती जांच में पाया था कि उड़ान भरने के बाद  इंजनों में फ्यूल की सप्लाई बंद हो गई थी. 

सवाल- एयर इंडिया के सुरक्षा मानकों को लेकर क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं?
जवाब- अहमदाबाद हादसे के बाद से लगातार एयर इंडिया की निगरानी हो रही है. इस हादसे के बाद भी किसी न किसी तकनीकी खराबी हुई से कई उड़ानें रद्द की गई. ऐसे में DGCA की निगाहें एयर इंडिया पर टिकी हुई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;