Pahalgam Attack: पीएम मोदी के प्रशंसक प्रधानमंत्री के भाषण की और राहुल गांधी के प्रशंसक राहुल गांधी के भाषण की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन भाषण और राजनीति से अलग आज राहुल गांधी ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है और यकीनन होनी भी चाहिए.
Trending Photos
Rahul Gandhi good work: राहुल गांधी पुंछ के 22 अनाथ और जरूरमंद बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे. ये वो बच्चे हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी और फायरिंग में अपने माता-पिता को खो दिया था. इनमें कुछ ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जो अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 24 मई को राहुल गांधी पुंछ के दौरे पर गए थे. राहुल ने यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.
ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे
इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को ऐसे छात्रों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया था जिनकी पढ़ाई पैसों की तंगी के कारण रुक सकती है. राहुल के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं ने बच्चों की लिस्ट बनाई. अब राहुल गांधी उन 22 बच्चों के ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुंछ और राजौरी में सात से 10 मई के बीच पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई थी. पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था. पाकिस्तानी फायरिंग में कई लोगों की जान गई थी. एक गुरुद्वारे को भी नुकसान पहुंचा था.
#DNA | पहलगाम पर राहुल के सराहनीय कदम का विश्लेषण, राहुल गांधी का दूसरा पक्ष..आज सामने आएगा#RahulGandhi #Poonch #JammuKashmir #OperationSindoor @pratyushkkhare pic.twitter.com/by8RIzgDoE
— Zee News (@ZeeNews) July 29, 2025
24 मई को राहुल गांधी पुंछ दौरे पर गए थे. उस समय भी उन्होंने पाकिस्तान की फायरिंग में बुरी तरह से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करके उनका दुख-दर्द बटाया था.