Gold Rate Today: अगर आप भी इसी कौतुहल में है तो हमारी सलाह है कि सोना खरीदने के लिए थोड़े इंतजार करना ही ठीक है. सोने की कीमत में स्थिरता आने वाली है. आने वाले दिनों में सोना सस्ता हो सकता है
Trending Photos
What is Right Time to Buy Gold: भारत में सोना भावनाओं से जुड़ा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी एक के दूसरे तक पहुंच रहा है. शादी-विवाद हो या भी तीज-त्योहार सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है. ऐसे में अगर सोना महंगा होने लगे तो वो केवल लोगों की पहुंच से दूर होने लगता है बल्कि मन में सोने के प्रति आकर्षण कम होने लगती है. भारत जैसे देश में सोना सुरक्षिस एसेट है, जो मुश्किल के वक्त लोगों के काम आती है. घर में शादी-विवाह या कोई फंक्शन होने वाला है और आप सोने की कीमतों में नजर गड़ाए बैठे हैं तो बता दें कि थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदे का सौंदा हो सकता है.
सोने की खरीदारी के लिए करें थोड़ा सा इंतजार
सोना खरीदने पर लोगों के मन में सवालों का भंडार है. लोग सोच रहे हैं कि क्या अभी सोना खरीदें या इंतजार करें. अगर आप भी इसी कौतुहल में है तो हमारी सलाह है कि सोना खरीदने के लिए थोड़े इंतजार करना ही ठीक है. सोने की कीमत में स्थिरता आने वाली है. आने वाले दिनों में सोना सस्ता हो सकता है. जो सोना 97828 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है, आने वाले दिनों में सोने की कीमत गिरावट की स्थिति बन सकती है. कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत 90 हजार के करीब तक आ सकती है. वहीं चांदी का दाम आगे 125000 से 130000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि LKP Securities के VP, रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी की माने तो वैश्विक अनिश्चितता के बीच सोने के दाम मजबूत सपोर्ट लेवल के आस-पास टिके हैं. उनकी माने तो MCX गोल्ड अगस्त फ्यूचर्स जो 97,480 रुपये पर हैं, अगर 97,350 रुपये के पास आते हैं तो खरीदारी की जा सकती है.
लखटकिया सोना कब होगा सस्ता ?
मोतीलाल ओसवाल के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी की माने तो टैरिफ हलचल, ग्लोबल ट्रेड वॉर, महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच निवेशकों की पहली पसंद सोना बना हुआ है. सोना हमेशा से सेफ-हेवन माना जाता है. ग्लोबल चुनौतियों के बीच सोने में निवेश बढ़ा है और कीमत भी. ऐसे में अगर आपको सोना खरीदना है तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर है. हालांकि जानकार मानते हैं कि सोने के दाम मजबूत सपोर्ट मिला हुआ है, जिसमें बहुत बड़ी गिरावट की संभावना कम है. अगर CITI की रिपोर्ट की माने तो साल 2026 तक सोने की कीमत में 25 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. क्वांट म्यूचुअल फंड की माने तो सोना में ही फिलहाल गिरावट आ सकती है. जानकारों की माने तो सोना एक अहम मोड़ पर खड़ा है. आने वाले दिनों में इसमें गिरावट आ सकती है. ईटी ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट के हवाले से लिखा कि अगले कुछ सालों में सोने की कीमतों में 38% की गिरावट आ सकती है. रिपोर्ट में संभावना जताई गई कि सोना 60 हजार से नीचे क पहुंच सकती है. लेकिन अधिकांश जानकार इतनी बड़ी गिरावट की आशंका से इनकार कर रहे हैं.
सोने में कब करें निवेश
सोना खरीदना है या निवेश करना है तो थोड़ी गिरावट का इंतजार कर सकते हैं. हालांकि ये गिरावट लॉग टर्म वाली नहीं होगी. वैश्विक हलचल को देखते हुए बड़ी गिरावट की उम्मीद कम है. ऐसे में अगर घर में शादी या फंक्शन है तो सोने में आई गिरावट का फायदा उठाए और खरीदारी कर लें.