कौन हैं जॉर्ज सोरोस, जिनके ठिकानों पर ईडी मार रही छापेमारी, अडानी-हिंडनबर्ग मामले में खूब उछल चुका है नाम
Advertisement
trendingNow12685691

कौन हैं जॉर्ज सोरोस, जिनके ठिकानों पर ईडी मार रही छापेमारी, अडानी-हिंडनबर्ग मामले में खूब उछल चुका है नाम

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस समर्थित बेंगलुरू ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) और उससे जुड़ी कुछ संस्थाओं पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

 कौन हैं जॉर्ज सोरोस, जिनके ठिकानों पर ईडी मार रही छापेमारी, अडानी-हिंडनबर्ग मामले में खूब उछल चुका है नाम

Who is George Soros: अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस समर्थित बेंगलुरू ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) और उससे जुड़ी कुछ संस्थाओं पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के ‘‘उल्लंघन’’ मामले में ये कार्रवाई की है.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित कुछ संस्थाओं पर छापेमारी की है. ईडी मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ईडीएफ और ओपन सोर्स फाउंडेशन समेत कई संस्थाओं की जांच के लिए बेंगलुरु में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी की कार्रवाई फेमा उल्लंघन की जांच के लिए की गई है. ईडी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सोरोस और उनके ओपन सोसायटी फाउंडेशन (ओएसएफ) को 2016 में गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व संदर्भ श्रेणी में रखा गया था, जिससे इसे भारत में गैर-सरकारी संगठनों को अनियमित दान देने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. 

क्यों हो रही कार्रवाई

बताया गया कि इस प्रतिबंध से छुटकारा पाने के लिए ओएसएफ ने भारत में सहायक कंपनियां बनाईं और एफडीआई और परामर्श शुल्क के रूप में पैसा भारत लाया गया. इस पैसे का उपयोग एनजीओ की गतिविधियों को राशि देने के लिए किया गया, जो फेमा कानून का उल्लंघन है. जानकारी के अनुसार, ईडी सोरोस, ईडीएफ और ओएसएफ द्वारा लाए गए अन्य एफडीआई फंडों के अंतिम उपयोग की भी जांच कर रहा है.  ईडी की छापेमारी में मेसर्स एस्पाडा इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तलाशी भी शामिल है, जो भारत में एसईडीएफ का निवेश सलाहकार/फंड मैनेजर है और मॉरीशस इकाई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. 

कौन हैं जॉज सोरोस 
जॉर्ज सोरोस हंगरी मूल के अमेरिकी कारोबारी हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के शेयर बाजारों में उनका काफी नाम है. कुछ महीने पहले जॉर्ज सोरोस की भारत में काफी चर्चा हुई थी. उन्हें कांग्रेस का करीबी माना जाता है.भाजपा ने जॉर्ज सोरोस पर भारत के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही भारत को लेकर जॉर्ज सोरोस अन्य कई विवादों में भी घिरे रहे हैं. आईएएनएस

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;