Coldplay Kiss cam: जिस जगह पर पहुंचने में सालों लग गए, एक कोजी वीडियो के चक्कर में वो पलभर में खत्म हो गया. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एक वीडियो 1100000 करोड़ रुपये की कंपनी के सीईओ के इस्तीफे का कारण बनी. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किस कंपनी और किस कॉन्सर्ट की बात कर रहे हैं.
Trending Photos
Astronomer company: जिस जगह पर पहुंचने में सालों लग गए, एक कोजी वीडियो के चक्कर में वो पलभर में खत्म हो गया. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एक वीडियो 1100000 करोड़ रुपये की कंपनी के सीईओ के इस्तीफे का कारण बनी. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किस कंपनी और किस कॉन्सर्ट की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुपर वायरल होने के बाद टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने अपने CEO एंडी बायरन की छुट्टी कर दी है. दरअसल एंडी बायरन और कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें अब कंपनी छोड़ना पड़ा है.
वीडियो के चक्कर में चली गई नौकरी
एंडी बायरन साल 2023 से टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं. ₹11204 करोड़ के वैल्यूएशल वाली इस कंपनी में वो बॉस थे, लेकिन कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हुए उनके वीडियो ने उनकी नौकरी छीन ली. दरअसल 18 जुलाई को मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले का बोस्टन में कॉन्सर्ट था, जहां एंडी बायरन और कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट पहुंचे थे. इस स्टेज पर क्रिस मार्टिन की रॉकिंग परफॉर्मेंस तल रही थी. इसी बीच कैमरे में एक कपल कैद हुआ, जो एक दूसरे के बाहों में थे. कैमरे का फोकस आते ही वो अपना चेहरा छिपाने लगे. ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट का था. बायरन शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भयानक रूप से वायरल हो गया. टेक कंपनी ने इस मामले में CEO और HR हेड के अफेयर की जांच शुरू कर दी. जांच के बाद अब उन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है.
क्या करती है एस्ट्रोनॉमर
एस्ट्रोनॉमर की फ्लैगशिप कंपनी एस्ट्रो के लिए जानी जाता है. कंपनी Apache Airflow के इस्तेमाल से डेटा वर्कफ्लो को प्रबंधित करती है. कंपनी दूसरी कंपनियों को उनका डेटा मैनेज करने में मदद करती है. 11 लाख करोड़ के मार्केटकैप वाली यह कंपनी सीईओ के वायरल वीडियो की वजह से काफी चर्चा में आ गई.