अनिल अंबानी की विदेश में हुई मेगा डील, रॉकेट की तरह भागे रिलायंस पावर के शेयर, 19% की छलांग
Advertisement
trendingNow12770186

अनिल अंबानी की विदेश में हुई मेगा डील, रॉकेट की तरह भागे रिलायंस पावर के शेयर, 19% की छलांग

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ( Reliance Power Limited) के दिन बदलने लगे हैं. कभी कर्ज में डूबी कंपनी अब रॉकेट बनी हुई है.  अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली.

 अनिल अंबानी की विदेश में हुई मेगा डील, रॉकेट की तरह भागे रिलायंस पावर के शेयर, 19% की छलांग

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ( Reliance Power Limited) के दिन बदलने लगे हैं. कभी कर्ज में डूबी कंपनी अब रॉकेट बनी हुई है.  अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. RPower के शेयर ने आज 19 फीसदी की तगड़ी छलांग लगाई है.  

 Reliance Power शेयर की छलांग  

रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल आया. 18.66 फीसदी की छलांग के साथ शेयर की कीमत 52.90 रुपये पर हाई पर पहुंच गया.  कंपनी के शेयर की शुरुआती कारोबार में 45 रुपये पर खुला और तेजी के साथ  52.90 रुपये  रुपये पर पहुंच गया.  अब सवाल कि ऐसा क्या हुआ कि आर पावर के शेयर अचानक से चढ़ गए.  

क्यों चढ़ा रिलायंस पावर के शेयर  

भारी खरीदारी की बदौलत आरपावर के शेयर में तेजी लौटी है. पावर जेनरेशन सेक्टर की इस कंपनी में निवेशकों की ओर से खूब दिलचस्पी दिखाई गई है. आरपावर की काफी डील हुई है. 4 दिन पहले ही रिलायंस पावर की भूटान में सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए डील हुई है.  इस खबर के आने के बाद से कंपनी के शेयर में उछाल है. एक महीने में रिलायंस पावर के शेयर 18% और छह महीने में 48% चढ़े है.  साल भर में रिलायंस पावर के शेयर 95% चढ़े है. इन खबरों के आने के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में खूब कारोबार हो रहा है. निवेशकों का रुझान इस शेयर की ओर बढ़ा है. 2,666.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जिसकी कीमत 1,325.11 करोड़ रुपये थी.  

भूटान  से मिला बड़ा आर्डर
रिलायंस पावर को भूटान में 500 मेगावाट (MW) का मेगा प्रोजेक्ट मिला है. अनिल अंबानी की कंपनी भूटान की कंपनी के साथ मिलकर 50:50 जॉइंट वेंचर में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी.  रिलायंस पावर भूटान की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ टर्म शीट साइन की है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 2000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ये भूचा का सबसे बड़ा फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पावर प्रोजेक्ट होगा.  

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;