सोने-चांदी की कीमत हमेशा चर्चाओं में रहता है. सोना सस्ता हो तो भी खबर और महंगे हुए तो भी सूर्खियां बनती है. हालांकि इस बार सोने से ज्यादा चर्चा में चांदी है. चांदी की कीमत ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा. सिल्वर 1 लाख रुपये के आंकडें को पार कर चुका है.
Trending Photos
Silver Rate: सोने-चांदी की कीमत हमेशा चर्चाओं में रहता है. सोना सस्ता हो तो भी खबर और महंगे हुए तो भी सूर्खियां बनती है. हालांकि इस बार सोने से ज्यादा चर्चा में चांदी है. चांदी की कीमत ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा. सिल्वर 1 लाख रुपये के आंकडें को पार कर चुका है. चांदी की कीमत बीते 24 घंटे में 3,695 रुपए बढ़कर 1,04,675 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,00,980 रुपए प्रति किलो थी.
क्यों चमक रही चांदी
सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1.04 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है. सोने के साथ चांदी की कीमत में भारी इजाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 3,695 रुपए बढ़कर 1,04,675 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,00,980 रुपए प्रति किलो थी. बाजार जानकारों के मुताबिक वैश्विक भू-राजनैतिक तनाव, आर्थिक मंदी की आशंका, व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते चांदी की कीमतों में तेजी आ रही है. सुरक्षित मांग के चलते चांदी के दाम बढ़ रहे हैं.
12 महीनों के हाई पर चांदी
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर में कमजोरी के कारण सोने में उछाल दर्ज किया गया और चांदी 12 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 18,658 रुपए या 21.69 प्रतिशत बढ़कर 1,04,675 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. मजबूत एफआईआई प्रवाह और घरेलू पूंजी बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपया मजबूत हुआ. डॉलर इंडेक्स में 98.75 अंक से नीचे कमजोरी ने भी रुपए की मजबूती में योगदान दिया. आईएएनएस