CBSE Compartment Exam 2025: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल? ना हो परेशान, ऐसे करें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई
Advertisement
trendingNow12758146

CBSE Compartment Exam 2025: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल? ना हो परेशान, ऐसे करें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई

CBSE Compartment Exam 2025: सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल है तो बोर्ड उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका देती है. जानें कैसे?

CBSE Compartment Exam 2025: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल? ना हो परेशान, ऐसे करें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई

CBSE Compartment Exam 2025: बीते दिनों सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. ऐसे में परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स में कई पास हुए हैं तो वहीं कुछ छात्र एग्जाम में फेल भी हुए हैं. अगर आप भी एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप दोबारा बोर्ड की परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. इस खबर में पढ़ें पूरी डिटेल्स..

कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा ?
दरअसल, बोर्ड उन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मौका देती हैं, जो 1 या 2 विषयों में फेल हो गए है. स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन हर साल कराती है. बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 10वीं के छात्र दो सबजेक्ट में फेल में होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.  इसके अलावा जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं वो भी अपने नंबर अधिक करने के लिए इस परीक्षा को दे सकते हैं. 

खलीफा बनने चला था, मगर पाक को सपोर्ट कर घिरा तुर्किए, JNU ने दे दिया सॉलिड झटका

कंपार्टमेंट परीक्षा में अगर आप पास हो जाते हैं तो आपका साल खराब नहीं होगा और आप अगले क्लास यानी 11वीं के लिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. वहीं, अगर आप कंपार्टमेंट परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो आपको अगले साल फिर से 10वीं बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. 

जुलाई के महीने में होती है परीक्षा
बता दें, सीबीएसई कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन जुलाई के महीने में करती है. जल्द ही बोर्ड के तरफ परीक्षा की डेट और अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दी जाएगी. लिंक पर जाकर आपको अपनी सारी डिटेल लिखकर सबमिट करनी होगी. परीक्षा के लिए कुछ फीस भी आपको देनी होती है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एग्जाम से कुछ दिन पहले बोर्ड की ओर एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. ऐसे में छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक समय-समय पर चेक करते रहें क्योंकि ये मौका आपको आगे नहीं मिल पाएगा. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;