Suspension Revenue Clerk: पहले भी गड़बड़ी उजागर होने पर बगहा के राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड किया जा चुका है.
Trending Photos
IAS Dinesh Kumar Rai: जब आप बड़े पद पर होते हैं तो फिर आपके ऊपर जिम्मेदारियां भी ज्यादा होती है. पद अगर जनता की सेवा का हो और सीधे जनता से बातचीत होती है तो फिर उनका ख्याल रखना भी जिम्मेदारी होती है. अगर बात एक जिले की डीएम की हो तो फिर उस जिले में होने वाले हर अच्छे बुरे काम की जिम्मेदारी डीएम की होती है. पूरे जिले में रहने वाले लोगों को कोई समस्या न हो इसका भी ख्याल रखना पड़ता है और इसी के लिए अलग अलग सरकारी दफ्तरों में यह औचक निरिक्षण के लिए जाना भी पड़ता है.
आज हम बात कर रहे हैं आईएएस दिनेश कुमार राय की. वह बिहार के बेतिया के जिलाधिकारी हैं. आईएएस दिनेश कुमार राय बिहार के रोहतास जिले के करहगर ब्लॉक के कुशाही गांव के रहने वाले हैं.
रिवेन्यू के काम में अनियमितता व गड़बड़ी पाए जाने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लेंड रिफॉर्म ऑफिस के क्लर्क नितेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट से साफ हुआ कि नितेश कुमार ने रिवेन्यू के काम में गड़बड़ी की है. डीएम ने रिवेन्यू के काम से जुड़े हुए कर्मियों, राजस्व कर्मचारियों आदि को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों के निष्पादन में विभागीय निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.
बचपन में हो गया था पोलिया, मां के साथ सड़क पर चूड़ियां बेचीं; पढ़िए IAS रमेश की पूरी कहानी
किसी भी प्रकार की अनियमितता व गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो तुरंत जांच कराई जाएगी. जांच के बाद दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, राजस्व कर्मियों के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. बता दें कि पहले भी गड़बड़ी उजागर होने पर बगहा के राजस्व कर्मचारी को निलंबित किया जा चुका है.
SDM Success Story: दिन में नौकरी, रात में पढ़ाई; ऐसी है अमित कुमार के एसडीएम बनने की कहानी