सड़क किनारे से सपनों की उड़ान; पंक्चर बनाने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, UPSC क्रैक करके इकबाल अहमद ने बढ़ाया परिवार का मान
Advertisement
trendingNow12731838

सड़क किनारे से सपनों की उड़ान; पंक्चर बनाने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, UPSC क्रैक करके इकबाल अहमद ने बढ़ाया परिवार का मान

UPSC Story: इकबाल अहमद की सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि हर उस युवा के लिए एक प्रेरणा है जो कठिनाइयों से हार मानने के बजाय अपने सपनों के लिए लड़ता है. पढ़िए उनकी सफलता की कहानी...

 

सड़क किनारे से सपनों की उड़ान; पंक्चर बनाने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, UPSC क्रैक करके इकबाल अहमद ने बढ़ाया परिवार का मान

Iqbal Ahmed UPSC Journey: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है और इस बार भी संघर्ष से सफलता पाने वालों की कहानियां सबके सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के रहने वाले इकबाल अहमद की कहानी भी इन्हीं में से एक है. उनके पिता पहले सड़क किनारे साइकिल पंचर बनाने का काम करते थे, लेकिन आज इकबाल ने UPSC परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन कर दिया है.

साधारण परिवार से शुरू हुआ सफर
इकबाल अहमद एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता मकबूल अहमद पंचर की दुकान चलाते थे, लेकिन उनकी खराब सेहत के चलते अब दुकान बंद हो चुकी है. पांच भाई-बहनों में एक इकबाल ने तंगहाल परिस्थितियों के बावजूद पढ़ाई नहीं छोड़ी और अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहे.

गोरखपुर से पूरी की पढ़ाई
इकबाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मेंहदावल से की और फिर उच्च शिक्षा के लिए गोरखपुर का रुख किया. आर्थिक परेशानियों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में कभी समझौता नहीं किया. बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहे इकबाल का सपना था कि वह देश की सर्वोच्च सेवा में जाएं, और अपने दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने इसे पूरा कर दिखाया.

पहले भी मिली थी सफलता
UPSC में सफलता पाने से पहले भी इकबाल अहमद ने यूपीपीएससी (UPPSC) परीक्षा पास की थी. वे वर्तमान में बस्ती जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. नौकरी के साथ-साथ उन्होंने UPSC की तैयारी जारी रखी और आखिरकार देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में 998वीं रैंक हासिल की.

मजबूत इरादों की मिसाल बने इकबाल
इकबाल अहमद ने साबित कर दिया कि अगर आपके इरादे मजबूत हों संसाधनों की कमी कभी भी सपनों को पूरा होने से रोक नहीं सकती. इकबाल की इस सफलता से उनके गांव, परिवार और पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;