GATE 2026: गेट एग्जाम 2026 को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन डेट और परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी गई है.
Trending Photos
GATE Exam 2026: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी द्वारा गेट 2026 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए आईआईटी गुवाहाटी की ओर से एडमिशन प्रक्रिया के लिए नई वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in भी लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट की घोषणा भी कर दी गई है.
इन दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
गेट परीक्षा 2026 की तैयारी करने वाले कैंडिडेट 25 अगस्त, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकेंगे. जिसका लास्ट जेट 25 सितंबर, 2025 तय किया गया है. वहीं, लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर, 2025 तक किया जा सकेगा. इसलिए जो उम्मीदवार गेट 2026 के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने और लास्ट डे को याद कर लें.
इस दिन होगी परीक्षा
गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 09.30 से दोपहर 12.30 तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.30 से 05.30 तक आयोजित की जाएगी.
इस दिन जारी हो सकता SSC CGL एडमिट कार्ड 2025, यहां ssc.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड
परीक्षा पैटर्न
गेट परीक्षा 2026 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कुल 100 अंकों के लिए आयोजित परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. जिसमें 15 अंक सामान्य योग्यता और 85 अंक चुने गए विषय से शामिल होगों. परीक्षा कुल 30 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. वहीं, एग्जाम का रिजल्ट मार्च 2026 में घोषित किए जाएंगे.
आवेदन शुल्क
गेट परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तय शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. जिसके मुताबिक, रेगुलर पीरियड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपये और एक्सटेंडेड पीरियड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC, ST और PWS वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रेगुलर पीरियड में 1000 रुपये और एक्सटेंडेड पीरियड में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
आईआईटी गुवाहाटी की ओर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किन डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है. इसका लिस्ट अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि, पिछले साल के डॉक्यूमेंट लिस्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास एजुकेशन सर्टिफिकेट, कलर पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आईडी, कैटेगरी प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के अलावा फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि में से कोई एक का होना आवश्यक है. वहीं, गेट एग्जाम 2026 से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Best Boarding Schools: ये हैं देश के 5 सबसे बेस्ट बोर्डिंग स्कूल, जानें इनकी खासियस