How to Become CEO: अगर आप भी सीईओ का बनने का सपना देख रहे हैं तो य खबर आपके काम क हो सकती है. पढ़ें कैसे बनते हैं CEO, क्या करनी होती है पढ़ाई?
Trending Photos
CEO: अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वह आगे चलकर किसी कंपनी के सीईओ () बनें. हालांकि, ये सफर आसान नहीं होता है. इस पद को हासिल करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कई सालों का अनुभव, जिम्मेदारी और लीडरशिप जैसे टेस्ट में भी पास करना होता है. ऐसे में इस खबर में जानिए सीईओ बनने के लिए आपको कौन सी पढ़ाई करनी होगी और कैसे आप किसी कंपनी में सीईसी के पद पर बैठ सकते हैं.
CEO बनने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता और स्किल्स
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री Bachelor’s Degree होनी चाहिए. जैसे- BBA, B.Com, Engineering आदि.
हालांकि, MBA या PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स को प्राथमिकता दी जाती है. खासकर अगर वह छात्र IIMs, ISB, या XLRI से हो और महत्व दी जाती है.
इसके अलावा लीडरशिप और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग होनी चाहिए.
बड़े-बड़े फैसले लेने की क्षमता होनी चाहिए.
टीम मैनेज करनी की क्वालिटी आपको आगे तक लेकर जाएगी.
इसके साथ ही बिजनेस, फाइनेंस और मार्केटिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए.
सीईओ बनने के लिए अनुभव जरूरी
एक सीईओ किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा पद होता है. उनका मेन काम होता है कंपनी को सही तरीके से आगे लेकर जाना ताकि कंपनी का फाएदा हो सके. सीईओ ही कंपनी के लिए हर फैसला लेता है और कंपनी को मुनाफे की ओर ले जाता है. हालांकि, सीईओ बनने के लिए सबसे जरूरी अनुभव है. ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर CEO बनने के लिए कम से कम आपके पास 10–20 साल का अनुभव होना चाहिए.
ICAI CA Final Result 2025: कल जारी होगा सीए मई सेशन का रिजल्ट, इन आसान स्टेप से कर पाएंगे चेक
इन तरीको को अपनाएं
CEO बनने सबसे पहले आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करें
इसके बाद MBA या कोई और मैनेजमेंट कोर्स करें.
इसके बाद किसी कंपनी में एंट्री-लेवल से करियर की शुरुआत करें.
धीरे-धीरे करके काम के अनुभव के साथ आपको सीनियर लेवल पर प्रमोशन दिया जाएगा.
वहीं, कंपनी में काम करते हुए जब आपका 10-20 साल अनुभव हो जाएगा, तो आप खुद किसी कंपनी के सीईओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितनी होती है सीईओ की सैलरी?
वैसे तो हर कंपनी के हिसाब से ये सैलरी अलग-अलग होती है. औसातन ये सैलरी 1-2 लाख प्रतिमाह होती है. वहीं बड़ी MNCs ये 50 लाख - 5 करोड़ रुपये सलाना भी हो सकती है.