IIM Lucknow: अगर आप भी एमबीए करना चाहते हैं लेकिन कैट की परीक्षा पास नहीं कर पाएं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. बिना कैट स्कोर के भी IIM लखनऊ से पढ़ाई कर सकते हैं.
Trending Photos
CAT MBA Course: अगर आप भी एमबीए करना चाहते हैं लेकिन कैट परीक्षा पास नहीं कर पाएं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिना कैट परीक्षा के भी आप आईआईएम लखनऊ से पढ़ाई कर सकते हैं. जी हीं, ये सही है. दरअसल, IIM लखनऊ ने वर्किंग प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर के लिए एक नया ब्लेंडेड मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BMBA) प्रोग्राम लॉन्च किया है. पढ़ें पूरी डिटेल.
ग्रेजुएशन करने बाद काफी लोग MBA की पढ़ाई करना पसंद करते हैं. ये काफी ज्यादा डिमांडिंग कोर्स भी है. MBA के लिए हर किसी की पहली पसंद आईआईएम होती है. हालांकि, आईआईएम में एडमिशन के लिए आपको कैट परीक्षा को क्लियर करना होता है. अगर आप इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो फिर दाखिला मिला मुश्किल हो जाता है.
1,0000000 सैलरी वाली SBI में निकली वैकेंसी! जानें कौन और कैसे कर सकता अप्लाई?
लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. आप आईआईएम लखनऊ से आप ब्लेंडेड मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BMBA) प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये दो साल का ऑनलाइन और कैंपस टीचिंग का मेल है, जो छात्र के करियर को बैलेंस करने में मदद करेगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, दो साल BMBA कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. पहले साल मेंस सब्जेक्ट की परीक्षा होगी, दूसरे साल छात्र अपनी रुचि के मुताबिक ऑप्शनल सब्जेक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें कई सारे विषय हैं. कोर्स की पढ़ाई वर्चुअल के साथ-साथ ऑन-कैंपस में भी होगी.
कौन कर सकता अप्लाई?
इस प्रोग्राम के लिए वो छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास कम से कम तीन साल का फुल-टाइम कार्य अनुभव होना चाहिए ग्रेजुएशन के बाद. वहीं, सीए, सीएस, सीएमए या एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी डिग्रीधारी भी योग्य हैं. साथ ही 15 साल की बेसिक पढ़ाई और ग्रेजुएट लेवल पर 50% नंबर होने चाहिए.
इन तारीखों को कर लें नोट
आवेदन की शुरुआत- 11 जुलाई, 2025
अप्लाई करने की लास्ट डेट- 18 अगस्त, 2025
ऑनलाइन इंटरव्यू- अगस्त के आखिर हफ्ते और सिंतबर के शुरुआत तक
कोर्स की शुरुआत- 25 सितंबर, 2025
क्लास शुरू- 26 सितंबर, 2025
नोट- एडमिशन के लिए अप्लाई करने से पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.iiml.ac.in/programmes/bmba पर सारी डिटेल्स जरूर पढ़ें.