IAS Salary and Allowances: आईएएस ऑफिसर को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. जानें बंगला, सरकारी गाड़ी और अच्छी सैलरी के अलावा IAS को क्या-क्या फैसिलिटी दी जाती है.
Trending Photos
IAS Perks and Facilities: देश में लाखों की संख्या में छात्र हर साल यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं. वहीं, इनमें से कुछ ही सेलेक्ट होकर आईएएस ऑफिसर की पद को हासिल करते हैं. IAS एक प्रतिष्ठित पद वाला व्यक्ति होता है, जिसके ऊपर कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि IAS बनने के बाद उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती है.
सालों की मेहनत के बाद कोई यूपीएससी की तीनों प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू की परीक्षा को पास करके, अच्छी रैंक हासिल करके आईएसएस ऑफिसर बनता है. ऐसे में इस कठिन तपस्या के बाद उन्हें फल के रूप में काफी अच्छी सुविधाएं भी मिलती है. चलिए जानते हैं...
1. बंगला और फ्री सुविधाएं
IAS की जहां तैनाती होती है, वहां उन्हें एक शानदार सरकारी घर मिलता है. वहीं, राजधानी में टाइप-VI या VII जैसे आलीशान बंगले मिलते हैं. इसके अलावा बिजली, गैस, पानी, फोन कनेक्शन की सुविधा फ्री में होती है. घर के कामों के लिए भी स्टाफ की सुविधा मिलती है.
2. सिक्योरिटी
आईएएस ऑफिसर को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है. इतना ही नहीं उनके परिवार के लिए भी ये सुविधा दी जाती है. ये सुविधा खतरे और अधिकारी के पोस्ट को देखते हुए कम और ज्याजा होती है. अगर कोई बड़ा खतरा है तो STF कमांडो तक की सुरक्षा दी जा सकती है.
3. गाड़ी
IAS को सरकारी गाड़ी की भी सुविधा दी जाती है. ये कम से कम 1 और ज्यादा से ज्यादा 3 गाड़ियां हो सकती है. वहीं, गाड़ी के मेंटनेंस, ड्राइवर और पेट्रोल का खर्चा सरकार ही उठाती है.
B.Tech पास हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, जानें पति-पत्नी में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?
4. सैलरी और भत्ते
एक आईएएस ऑफिसर को अच्छी सैलरी मिलती है. साथ ही कई भत्ते भी मिलते हैं. 7वें पे कमीशन के हिसाब से IAS की सैलरी काफी अच्छी होती है. बेसिक सैलरी की शुरुआत 56,100 रुपये से होती है. इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), घर का भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) आदि इसमें शामिल है.
5. ट्रैवल की सुविधा
आईएएस ऑफिसर ऑफिशियल ट्रिप या फिर पर्सनल ट्रिप पर जा सकता है. IAS को हर जगह खास सुविधाएं मिलती हैं. वह किसी सर्किट हाउस या फिर रेस्ट हाउस में कम दाम में रुक सकते हैं. वहीं, हवाई, ट्रेन या पानी के जहाज से सफर करने का भी पैसा सरकार देती है.