Indian Army 66th SSC: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ताकि सभी शर्तों और जरूरतों को समझ सकें.
Trending Photos
Indian Army 66th SSC 2025 Apply Online: इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) के जरिए ऑफिसर बनने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना ने 66वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और महिला कोर्स अप्रैल 2026 के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आइए, इस भर्ती से जुड़ी सारी जरूरी बातें जानते हैं.
सवाल 1: भारतीय सेना ने किस कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है?
जवाब: भारतीय सेना ने अपनी वेबसाइट पर 66वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और महिला कोर्स अप्रैल 2026 के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है.
सवाल 2: इस कोर्स के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?
जवाब: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना होगा.
सवाल 3: इस कोर्स में चयन प्रक्रिया क्या होगी?
जवाब: चयन प्रक्रिया कई फेज में होगी:
आवेदन (Application)
शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting): इसमें आपकी पढ़ाई-लिखाई के हिसाब से उम्मीदवारों को छांटा जाएगा.
SSB (सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड): यह एक इंटरव्यू राउंड होता है जिसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं.
मेडिकल (Medical): इसमें उम्मीदवारों की मेडिकल जांच होती है.
मेरिट लिस्ट (Merit List): आखिर में एक मेरिट लिस्ट बनेगी.
ज्वाइनिंग लेटर (Joining Letter): जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें सेना में शामिल होने का लेटर मिलेगा.
सवाल 4: SSB में क्या-क्या होता है?
जवाब: SSB इंटरव्यू राउंड के दो स्टेज होते हैं:
पहला स्टेज: इसमें शुरुआती जांच होती है, जिसमें ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट (PPDT) होते हैं.
मुख्य चयन राउंड: जो पहले स्टेज में पास हो जाते हैं, उन्हें साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर (GTO) के टास्क से गुजरना पड़ता है.
सवाल 5: मेडिकल जांच कब होती है?
जवाब: जो उम्मीदवार SSB के दोनों स्टेज पास कर लेते हैं, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट बनने से पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है.
सवाल 6: इस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
जवाब:
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में बताई गई इंजीनियरिंग स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: 1 अप्रैल 2026 तक उम्मीदवार की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
सवाल 7: ट्रेनिंग के दौरान कितनी सैलरी या स्टाइपेंड मिलेगा?
जवाब: ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने 56,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. सालाना पैकेज 17-18 लाख रुपये का है. इसके अलावा मेडिकल और साल में एक बार घर आने जाने की फ्री सुविधा मिलती है.
सवाल 8: भारतीय सेना 66वें SSC 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जवाब: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "Indian Army recruitment 2025" वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 6: भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.