JEE Advanced 2025: कितनी बार छात्र दे सकते हैं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा?
Advertisement
trendingNow12722988

JEE Advanced 2025: कितनी बार छात्र दे सकते हैं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा?

JEE Advanced 2025 Exam Date and Time: जेईई मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. ऐसे में इस खबर में जानें जेईई एडवांस्ड की परीक्षा कौन दे सकता है और कितनी बार दे सकता है.  

JEE Advanced 2025: कितनी बार छात्र दे सकते हैं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा?

JEE Advanced 2025 Exam: जेईई मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं, इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वालें स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल हो सकत हैं. बता दें, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई 2025 रविवार को होगी. इसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक होगा. वहीं, दूसरा पेपर दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक चलेगा. 

वैसे तो कुछ संस्थानों में सिर्फ जेईई मेन के स्कोर पर ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा. हालांकि, आईआईटी समेत कई संस्थानों में प्रवेश के लिए आपको जेईई मेन के साथ जेईई एडवांस्ड दोनों की ही परीक्षा पास करनी होगी. बता दें, अगर आपका नाम जेईई मेंस 2025 की टॉप ढाई लाख वाली लिस्ट में है तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. खबर में जानें जेईई एडवांस्ड की परीक्षा कौन और कितनी बार दे सकता है. 

NEET PG 2025: 2 महीने से भी कम का बचा है वक्त, इन स्ट्रैटेजी को अपनाकर करें नीट पीजी की तैयारी

जरूरी बातें
1. जेईई एडवांस्ड परीक्षा की दोनों पेपर को पास करना जरूरी है. 
2. कैंडिडेट्स का नाम जेईई मेन 2025 की टॉप ढाई लाख वाली रैंक में शामिल होना चाहिए. 
3. साल 2024 या 2025 में ही उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा दी हो, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स होना जरूरी है. 
4. यानी साल 2023 या उससे पहले 12वीं पास छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं. 
5. स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. 
6. आयु सीमा की बात करें तो वो ही कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म 1 अक्टूबक 2000 के बाद हुआ हो. 
7. सबसे जरूरी बात इस परीक्षा को उम्मीदवार अधिकतम दो बार लगातार दो सालों में दे सकते हैं. 
8. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच अपनी पढ़ाई छोड़ी है. वे 2025 में तीसरा प्रयास दे सकते हैं.

जेईई एग्जाम का परीक्षा से जुड़ी डिटेल
1. परीक्षा मोड- केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट 
2. तरीका- मल्टीपल चॉइस प्रश्न
3. भाषा: हिंदी और अंग्रेजी 

UPSC Interview Question: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती हैं?

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;