GK: बनारस या हरिद्वार नहीं बल्कि यहां है गंगा नदी सबसे गहरी, नाम पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
Advertisement
trendingNow12761096

GK: बनारस या हरिद्वार नहीं बल्कि यहां है गंगा नदी सबसे गहरी, नाम पढ़कर उड़ जाएंगे होश!

General knowledge: क्या आपको पता गंगा नदी सबसे गहरी किस जगह पर हैं? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर..और जानें इस सवाल का सही जवाब. 

GK: बनारस या हरिद्वार नहीं बल्कि यहां है गंगा नदी सबसे गहरी, नाम पढ़कर उड़ जाएंगे होश!

Amazing Facts about Ganga River: हमारे देश में नदियों के प्रति हर किसी की आस्था जुड़ी हुई है. लोग नदियों को मां के नाम से बुलाते हैं. इतना ही नदियों की पूजा भी जाती है और ऐसी मान्यता भी है कि गंगा नदी में नहाने से लोगों के पाप धूल जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मां गंगा की गहराई सबसे ज्यादा कहां पर है, जहां आपको नहाते वक्त विशेष ध्यान देना चाहिए. वैसे अधिकतर लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा. चलिए इस खबर में आपको बताते हैं. 

Engineering Course: बेहद कठिन है इंजीनियरिंग की ये ब्रांच, एक बार कर ली पढ़ाई तो करोड़ों में होगी सलाना सैलरी!

बनारस और हरिद्वार में नहीं बल्कि..
गंगोत्री से निकलकर बंगाल की खाड़ी तक गंगा नदी कई राज्यों से होकर गुजरती हैं. गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है. जब ये नदी उत्तराखंड से निकलती है तो ग्लेशियर की वजह से इसका पानी काफी ठंडा होता है. वहीं, गहराई को लेकर कुछ लोगों को लगता है कि गंगा नदी बनारस या फिर हरिद्वार में सबसे ज्यादा गहर होगी, लेकिन आपको बता दें, ये सही नहीं है. 

 हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका और कनाडा में पढ़ने का बना रहें प्लान? जानें कौन से शहर हैं पढ़ाई के लिए बेस्ट

ये है वो शहर
दरअसल, गंगा नदी की औसत गहराई 33 मीटर है. जब गंगा नदी यूपी के प्रयागराज आती है तो उस समय ये सबसे गहरी होती है. यहां गंगा नदी की गहराई 33 मीटर है.ऐसे में प्रयागराज में गंगा में डुबकी लगाते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए और सावधानी से ही नदी में उतरना चाहिए. 

Disclaimer: आपकी जानकारी के लिए बता दें ये सारी डिटेल्स पब्लिक डोमेन पर अनुमान पर आधारित है. zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है. आंकड़ें ऊपर-नीचे या फिर नाम में बदलाव हो सकते हैं. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;