SBI Internship 2025: SBI में युवाओं के लिए इंटर्नशिप का मौका, 16000 मिलेगा स्टाइपेंड! जानें योग्यता
Advertisement
trendingNow12678451

SBI Internship 2025: SBI में युवाओं के लिए इंटर्नशिप का मौका, 16000 मिलेगा स्टाइपेंड! जानें योग्यता

SBI Paid Internship 2025: एसबीआई युवाओं के लिए लेकर आया है फेलोशिप का मौका, जिसमें आपको हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा. इस खबर में जानें कैसे करें अप्लाई. 

SBI Internship 2025: SBI में युवाओं के लिए इंटर्नशिप का मौका, 16000 मिलेगा स्टाइपेंड! जानें योग्यता

SBI Fellowship 2025 Registration: अगर आप एसबीआई (SBI) में नौकरी करने की तलाश कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए खास हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26 के जरिए लोगों को इंटर्नशिप करने का शानदार मौका दे रहा है. अगर आप अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, तो इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की डॉयरेक्ट लिंक इस खबर में दी गई है. 

बता दें, एसबीआई की ये इंटर्नशिप पेड है. ये फेलोशिप प्रोग्राम 13 महीने के लिए रहेगी. इस इंटर्नशिप के जरिए एसबीआई युवाओं को काम करने, व्यवहारिक अनुभव और सीखने का मौका देता है. इस इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेटे्स को शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े जैसे कई क्षेत्रों में काम करने को मिलेगा. इस फेलोशिप से जुड़ी सारी डिटेल्स उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं. 

कौन कर सकता अप्लाई?
एसबीआई के फेलोशिप प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार के पास 1 अक्टूबर 2025 से पहले किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आवेदक की उम्र 21 से 32 साल के बीच की होनी चाहिए. 

दिल्ली-NCR नहीं बल्कि बर्नीहाट है सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर, जानें कहां है ये City

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
मंथली स्टाइपेंड- 16000
मासिक प्रोजेक्ट खर्च के लिए- 1000
मासिक यात्रा भत्ता- 2000
पुरर्समायोजन भत्ता ( readjustment allowance )- 90000 (कार्यक्रम पूरा होने पर)
हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस- उपलब्ध
आवास सहायता- उपलब्ध
सर्टिफिकेट- एसबीआई फाउंडेशन से कार्यक्रम पूरा होने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! PGCIL में डिप्लोमा वालों के लिए निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

कैसे करें आवेदन ?
1. कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप के आवदेन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट youthforindia.org पर जाएं. 
2. इसके बाद होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3. ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. 
4. इसे आप अच्छे से पढ़कर भर लें. 

ये रहा डॉयरेक्ट लिंक (Direct Link)- 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;