SBI PO Mains Result 2025 OUT: कैंडिडेट्स को SBI द्वारा तय किए गए कुल पासिंग क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. एक स्टेट वाइज और कैटेगरी-वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
Trending Photos
SBI PO Mains Result: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपने रोल नंबर का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 5 मई को हुई थी.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 600 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 240 पद जनरल कैटेगरी के लिए, 158 ओबीसी के लिए, 58 ईडब्ल्यूएस के लिए, 87 एससी के लिए और 57 एसटी के लिए हैं. इस भर्ती में 586 नियमित और 14 बैकलॉग पद शामिल हैं.
मेन्स परीक्षा ऑनलाइन हुई थी, जिसमें एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट (200 नंबर) और एक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (50 नंबर) शामिल था. उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव पेपर सहित हर सेक्शन में न्यूनतम पासिंग नंबर लाने थे. हालांकि पर्सनलाइज्ड सब्जेक्ट के लिए कोई मिनिमम मार्क्स तय नहीं हैं, लेकिन उम्मीदवारों को SBI द्वारा तय किए गए कुल पासिंग क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. एक स्टेट वाइज और कैटेगरी-वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और उम्मीदवारों को उनके संबंधित राज्यों और कैटेगरी में उनके कुल स्कोर के आधार पर रैंक दी जाएगी.
SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025: कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट – sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर 'SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्मतिथि/ पासवर्ड डालें.
आपका SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक कॉपी सेव कर लें.
SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 8, 16, 24 और 26 मार्च, 2025 को हुई थी, जिसके नतीजे अप्रैल में घोषित किए गए थे.
SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025: आगे क्या?
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब साइकोमेट्रिक टेस्ट और ग्रुप एक्सरसाइज (20 नंबर) और पर्सनल इंटरव्यू (30 नंबर) के लिए उपस्थित होना होगा. जो इन राउंड को पास कर लेंगे, उन्हें पदों के लिए चुना जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 36,000 रुपये से 63,840 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.
इसके अलावा, इन पदों के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. आवेदकों की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, जिसमें उनकी जन्मतिथि 2 अप्रैल, 1996 और 1 अप्रैल, 2004 के बीच होनी चाहिए.
UPSC Success Story: 16 की उम्र में शादी, घरेलू हिंसा का शिकार, फिर बन गईं IAS अफसर