SSC GD Answer Key 2025 Download: प्रोविजनल आंसर की में आयोग द्वारा चुने गए उत्तर और उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट होगी.
Trending Photos
Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कांस्टेबल (GD) पदों के लिए आंसर की जारी करेगा. परीक्षा 25 फरवरी को खत्म हो गई है. प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी. ये आंसर की CAPFs, SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षाओं में सिपाही के लिए होंगी.
प्रोविजनल आंसर की में आयोग द्वारा चुने गए उत्तर और उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट होगी. उम्मीदवारों को जवाब चेक करने होंगे. तुलना करनी होगी और आपत्तियां दर्ज करानी होंगी. आपत्तियां दर्ज कराने के लिए सबूत भी अपलोड करने होंगे.
एसएससी जीडी परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को हुई थी. आंसर की जारी होने पर उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025: आंसर की कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, एसएससी जीडी आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सेव करें.
वो 5 डिग्री कोर्स, जिन्हें करके आप कमा सकेंगे करोड़ों में सैलरी, होंगे आपके सभी सपने पूरे
नोटिफिकेशन में लिखा है, "एनसीबी में सिपाही के पद के लिए पे लेवल -1 (18,000 रुपये से 56,900 रुपये) और अन्य सभी पदों के लिए पे लेवल - 3 (21,700 रुपये से 69,100 रुपये)." भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), PST, PET, मेडिकल टेस्ट (DME/RME) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं. पुरुष और महिला उम्मीदवारों को CBT मोड में उनकी योग्यता के आधार पर स्टेट वाइज, रीजन वाइज और कैटेगरी वाइज शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
IIT-JEE में लाए AIR 1, फिर IIT बॉम्बे छोड़ लिया दुनिया के नं 1 इंस्टीट्यूट में एडमिशन
मतलब एसएससी जीडी परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी होगी. आप ssc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको आंसर की में कोई गलती लगती है, तो आप आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया में एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं.
क्विक रिवीजन के लिए टॉपर्स यूज करते हैं ये 9 टिप्स, एक बार चुपके से आप भी मार लीजिए नजर