विदेश जाकर करना है एमबीबीएस? जानें रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान में कितनी है MBBS Fees
Advertisement
trendingNow12857455

विदेश जाकर करना है एमबीबीएस? जानें रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान में कितनी है MBBS Fees

MBBS Fees in Abroad: अगर आप विदेश जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बना रहे हैं प्लान तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जानें कितनी है रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान में MBBS की फीस. 

विदेश जाकर करना है एमबीबीएस? जानें रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान में कितनी है MBBS Fees

MBBS Fees: अक्सर ऐसा देखा गया है कई बार छात्रों के नीट परीक्षा में कम नंबर आते हैं तो वह विदेश जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने का प्लान बना लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. हालांकि, सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना होगा कि विदेश में कहां से पढ़ाई करने पर आप बाद में भारत में मेडिकल के क्षेत्र में काम कर सकते हैं क्योंकि एनएमसी (National Medical Commission) के अपने कुछ नियम और शर्ते हैं. इसके अलावा आपको विदेश में MBBS की पढ़ाई के लिए कितनी फीस लगती है ये भी पता होना चाहिए. 

कितनी है रूस में MBBS Fees?
रूस की बात करें, तो रूस में ज्यादातर एमबीबीएस प्रोग्राम छह साल के होते हैं. कोर्स की पढ़ाई इंग्लिश में होती है. जानकारी के अनुसार, रूस में MBBS की सालाना ट्यूशन फीस लगभग 2 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक होती है. हालांकि, छात्र स्कार्लशिप के जरिए और कम फीस में अपनी पढ़ाई पूरी सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप एडमिशन से पहले एनएमसी की नियमों को अच्छे से पढ़ लें.  

A.R. Rahman की बेटी ने दुनिया के टॉप हॉस्पिटैलिटी कॉलेज से की ग्रेजुएशन, यहां जानें कोर्स और फीस डिटेल्स
 
कितनी है फिलीपींस में MBBS Fees? 
फिलीपींस से आप अगर एमबीबीएस की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां MBBS की बाकी देश के मुकाबले कम फीस है. फिलीपींस में सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज लगभग 2 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष फीस है. साथ ही यहां रहना-खाना भी सास्ता है. 

कितनी है कजाकिस्तान में MBBS Fees? 
कजाकिस्तान की बात करें, तो एमबीबीएस के लिए हर साल आपको 3 से 5 लाख रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है. ऐसे में छह साल के कोर्स में कुल ट्यूशन फीस लगभग 18 लाख से 30 लाख रुपये तक हो सकती है. इस फीस के अलावा आपको रहने, खाने और ट्रैवल के लिए भी बजट बनाना होगा. 

दिल्ली-नोएडा और बेंगलुरु ही नहीं, देश के ये शहर भी हैं नौकरी के लिए बेस्ट! नोट कर लें नाम

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;