MBBS Seat in India: सीट में कर्नाटक तो कॉलेज में यूपी है नंबर 1, जानें किस स्टेट में हैं सबसे ज्यादा MBBS की सीटें और मेडिकल कॉलेज?
Trending Photos
MBBS Total Seats in India: देश में हाल ही में नीट यूजी परीक्षा 2025 के नतीजे जारी हुए हैं. ऐसे में जल्द ही अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. नीट परीक्षा को देश की कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है. इस साल नीट परीक्षा 22 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी, वहीं 12 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा का पास किया. ऐसे में इस खबर में जानें देश के किस राज्य में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज हैं और किस राज्य में सबसे अधिक मेडिकल सीटें हैं.
बता दें, नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शुरू होने से पहले नेशनल मेडिकल काउंसलिंग ने देश के कुल मेडिकल कॉलेजों की जानकारी दी है. इसके अनुसार, 2025 में देश के अंदर कुल 718 मेडिकल कॉलेज हैं. ये सभी मेडिकल कॉलेज सरकारी, प्राइवेट और ट्रस्ट की ओर से संचालित हैं.
सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज
नेशनल मेडिकल काउंसलिंग के अनुसार, देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज यूपी में हैं. यहां 86 मेडिकल कॉलेज है. इसके बाद महाराष्ट्र में 80, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 73, तेलांगना में 65, राजस्थान में 43, गुजरात में 41 और आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 38-38 मेडिकल कॉलेज हैं.
किस राज्य में सबसे अधिक मेडकिल सीटें
NMC की तरफ से जानकारी के अनुसार, साल 2025 में देश के सबसे अधिक 718 मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,18,190 सीटें हैं. इनमें से सबसे अधिक 12,545 एमबीबीएस की सीटें कर्नाटक में हैं. वहीं, 12,475 यूपी, तमिलनाडु 12,050, महाराष्ट्र 11,846, तेलांगना 9040, गुजरात 7250, आंध्र प्रदेश 6785, राजस्थान में 6,475 MBBS की सीटें हैं.
पिता मोची और बेटे ने NEET में किया कमाल, AIIMS ऋषिकेश से पढ़ना है सपना, पढ़ें सक्सेस स्टोरी