IAS Murari Lal Tayal: जानें कौन हैं हरियाणा कैडर के एक रिटायर्ड आईएएस अफसर, जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में ED ने उनकी 14.06 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.
Trending Photos
Who is IAS Murari Lal Tayal: रोजाना हम आपके लिए आईएएस की सफलता का कहानी लेकर आते रहते हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे एक IAS अधिकारी जिनकी काफी ज्यादा चर्चा इस वक्त हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ED का आरोप है कि उन्होंने अपनी वैध आय से ज्यादा संपत्ति जुटाई है, जिसको लेकर अब जांच चल रही है. जानें कौन हैं ये IAS
हरियाणा कैडर मिला
हम बात कर रहे हैं अधिकारी मुरारी लाल तायल की. वह हरियाणा कैडर के रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं. जानकारी के अनुसार, मुरारी लाल तायल 1976 बैच के IAS ऑफिसर हैं. यानी की उन्होंने 1976 में यूपीएससी परीक्षा पास किया. इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग कंप्लीट की और आईएएस अधिकारी बनें. मुरारी लाल को हरियाणा कैडर मिला. उन्होंने बतौर आईएएस कई अलग-अलग जगहों पर काम किया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके
उन्होंने अपने सर्विस के दौरान कई बड़े काम किए हैं. वह साल 2005 से लेकर 31 अक्टूबर 2009 तक हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने सेवानिवृत्ति ली. वहीं, 30 नवंबर 2009 से लेकर 31 दिसंबर 2014 तक वो कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के मेंबर भी रह चुके हैं.
मूसलाधार बारिश बनी पढ़ाई में रुकावट, इन राज्यों में स्कूल हुए बंद! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
अधिक संपत्ति होने के आरोप लगे
प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर वह सीएम हुड्डा की सरकार में कई अहम फैसलों में शामिल थे. वहीं, सीसीआई में उन्होंने इकोनॉमिक पॉलिसी पर काम किया, लेकिन अब वह मुसीबतों में फंस गए हैं. दरअसल, सीबीआई ने साल 2015 और 2017 में उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसमें उन पर मानेसर जमीन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप लगे. वहीं, हाल ही में ईडी ने उनके 2 घर, 7 फ्लैट और 14.06 करोड़ का बैंक बैलेंस जब्त किया. बता दें, यह कार्रवाई उनपर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई.