Work From Home Jobs: करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होमे वाली जॉब? तो कर ये टॉप कोर्स, घर बैठे होगी कमाई!
Advertisement
trendingNow12822502

Work From Home Jobs: करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होमे वाली जॉब? तो कर ये टॉप कोर्स, घर बैठे होगी कमाई!

Work From Home: डिजिटल जमाने में काम भी अब बंट गए हैं. बाहर के अलावा अब लोग घर बैठे भी काम करके पैसे कमा रहे हैं. खबर में जानें कैसे आप कुछ कोर्स करके वर्क फ्रॉम होमे वाली जॉब कर सकते हैं. 

Work From Home Jobs: करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होमे वाली जॉब? तो कर ये टॉप कोर्स, घर बैठे होगी कमाई!

Work From Home Jobs: आज का समय ऐसा है कि आप बाहर के साथ-साथ घर पर भी रहकर काम कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे कई सारे लोग हैं जो किसी ना किसी कारण से हर के बाहर नहीं निकल पाते हैं. खासकर महिलाएं, ऐसे में वह घर से काम करके कुछ पैसे कमाना चाहती हैं. अगर आप भी घर से काम करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ये खबर काम की हो सकती है. हालांकि, घर से काम करने के लिए आपको कुछ कोर्स करने होंगे, जिससे आपको नौकरी मिलने में परेशानी नहीं आएगी. चलिए जानते हैं उन कोर्स के नाम.

कैसे बनें सर्जन, बच्चों और महिलाओं के डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होगी?

1. सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजर
सोशल मीडिया आज के समय में कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. ऐसे में इसके जरिए आप कई तरह से काम करके कमा सकते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजर भी एक अहम रोल है. सोशल मीडिया पर व्यूअरशि बढ़ाने और लोगों को इंगेज करने के लिए ऐसे प्रोफेशनल की काफी डिमांड होती है. इसलिए अगर आपको सोशल मीडिया में ऐड बनाने या फिर ऑडिएंस इंगेजमेंट बढ़ाने आदि में इंटरेस्ट है तो आप इसके लिए पढ़ाई करके घर बैठे भी नौकरी करके 12 से 25 हजार तक कमा सकते हैं. 

2. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी कि एसईओ. एक एसईओ का किसी भी बिजनेस कंपनी में ऑनलाइन ट्रैफिक को बढ़ाने और ऑनलाइन इंकम जनरेट करने में बड़ा योगदान होता है. ये वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करता है. आप इसके लिए सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा करके घर बैठे नौकरी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपये तक की सैलरी मिल सकती है. 

ये हैं हिंदी के बेहद कठिन शब्द, अच्छे-अच्छों को पढ़ने में होती दिक्कत! आप करके देखें ट्राई

3. कंटेंट राइटिंग
ये उन लोगों के लिए जिन्हें लिखने काफी शौक है. इसके लिए आप आराम से घर बैठे काम कर सकते हैं. ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जो कंटेंट राइटर को हायर करना चाहती हैं ताकि वो उनसे डेली बेसिस पर कुछ कंटेंट अपनी वेबसाइट के लिए लिखवा सकें, जिसके लिए वो पर स्टोरी आपको पे करेंगे. ऐसे कई संस्थान हैं जहां फ्रीलांसर्स की काफी जरूरत होती है. इसमें आपको हर महीने 20,000 तक कमाई हो सकती है.   

Trending news

;