IAS Ananya Singh: देश की सबसे युवा आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल अनन्या सिंह ने मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पहले अटेंप्ट में क्रैक किया. वो भी सेल्फ स्टडी के बलबूते. आइए आपको उनकी जर्नी के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
IAS Ananya Singh Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है. जिसे हर साल तीन चरण प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर आयोजित किया जाता है. जिसमें लाखों कैंडिडेट शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही तीनों चरणों में सफलता हासिल करने के बाद अधिकारी बनते हैं. यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्रैक करना छोटी बात नहीं है, ऐसे में चलिए आज हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया. वो भी बिना किसी कोचिंग सेल्फ स्टडी के बलबूते.
IAS अनन्या सिंह
हम बात कर रहे हैं आईएएस अनन्या सिंह (Ananya Singh) की, जो मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने सेल्फ स्टडी के बलबूते बिना किसी कोचिंग मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस बनी. जो लोग सालों साल प्रयास करने के बाद भी नहीं बन पाते हैं. अनन्या ने ऐसा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन, आत्मविश्वास, सही रणनीति, डिसिप्लिन, सही दिशा में बढ़ने की सोच और जुनून के दम पर हासिल किया.
GK Quiz: टाइटैनिक जहाज किस वर्ष समुद्र में डूब गया था?
एजुकेशन
अनन्या बचपन से ही एक अनुशासित और लगनशील छात्र थी. उन्होंने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज से ही पूरी की. 10वीं में उन्होंने 96% अंक और 12वीं में 98.25% अंक हासिल किए थे. इंटरमीडिएट के बाद अनन्या दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. अनन्या के मन में शुरू से ही सिविल सेवा की तैयारी करना था सपना था. इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी.
Independence Day 2025: भारतीय इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे 78वां या 79वां?
पहले अटेंप्ट में बनी IAS
अनन्या ने यूपीएससी की तैयारी के लिए NCERT की किताबें, पिछले सालों के प्रश्न पेपर और नियमित रूप से सही रणनीति के साथ तैयारी करने पर फोकस किया. उन्होंने अपनी मेहनत पर भरोसा करते हुए बिना किसी कोचिंग तैयारी की और साल 2019 में यूपीएससी का पहला अटेंप्ट दिया. पहले ही अटेंप्ट में अनन्या की मेहनत का डंका बजा. उन्होंने ऑल इंडिया 51वीं रैंक हासिल की. इसी के साथ उनका चयन IAS अधिकारी के लिए हुआ. मात्र 22 साल की उम्र में पहले ही अटेंप्ट में मिली इतनी बड़ी सफलता उन्हें देश के सबसे युवा IAS अधिकारियों की लिस्ट में शामिल करता है. जो आज कई के लिए प्रेरणा हैं.
इस दिन घोषित किए जाएंगे नीट पीजी 2025 के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक और डाउनलोड