आशीष चंचलानी संग रिश्ते पर हुईं ट्रोल, एली अवराम ने क्रिप्टिक पोस्ट से दिया जवाब; Photo वायरल
Advertisement
trendingNow12839099

आशीष चंचलानी संग रिश्ते पर हुईं ट्रोल, एली अवराम ने क्रिप्टिक पोस्ट से दिया जवाब; Photo वायरल

Elli AvrRam Cryptic Post: एक्ट्रेस एली अवराम और यूट्यूबर आशीष चंचलानी अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल दोनों की कपल फोटो वायरल हुई है.

 

आशीष चंचलानी संग रिश्ते पर हुईं ट्रोल, एली अवराम ने क्रिप्टिक पोस्ट से दिया जवाब; Photo वायरल

एक्ट्रेस एली अवराम और यूट्यूबर आशीष चंचलानी अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. दरअसल, आशीष ने एली अवराम के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हुई तो दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा शुरू हो गई. जहां एक तरफ फैंस ने बधाई दी तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने आशीष चंचलानी को एली अवराम के ‘बॉडी काउंट’ की याद दिला दी. अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है.

एली अवराम ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डीएम शेयर की. ये डीएम उन्हें किसी की ओर से भेजा गया है, जिसका स्क्रीनशॉट एली अवराम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘आपकी बॉडी का सबसे सेक्सी हिस्सा आपका माइंड है.’ इसे पोस्ट करते हुए एली अवराम ने लिखा, ‘सच्ची कहानी.’

जब आशीष चंचलानी और एली अवराम ने फोटो शेयर की तो तब से सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘भाई का वजन 70 किलो और बॉडी काउंट 100+ है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई, उसके शरीर की गिनती आपके द्वारा खोए गए किलो की संख्या से अधिक है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सावधान भाई, उसकी बॉडी काउंट आपके द्वारा घटाए गए किलो से ज्यादा है.’

fallback

आशीष चंचलानी और एली अवराम ने रिश्ते को किया कंफर्म 

हाल ही में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने रिश्ते को कंफर्म कर दिया. आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को पोस्ट शेयर कर रिश्ते को कंफर्म किया. तस्वीर में आशीष एली अवराम को गोद में उठाए दिखे. एली अवराम ने हाथ में फूल लिया था. दोनों मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, "फाइनली".

बता दें कि आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग को लेकर इस साल की शुरुआत में अफवाहें फैलीं. दोनों को फरवरी में एले लिस्ट 2025 इवेंट में साथ देखा गया था. दोनों इस इवेंट में साथ नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें, एली फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं. इससे पहले वह 2023 में 'गणपथ' और 2022 में 'गुडबॉय' में दिखी थीं. वहीं, आशीष जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर "एकाकी" के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश करेगी. एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली "एकाकी" में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Trending news

;