RRB Technician 3 CBT: रेलवे ने जारी किया सरकारी नौकरी का रिजल्ट, जानिए किस किसका हुआ सेलेक्शन
Advertisement
trendingNow12686900

RRB Technician 3 CBT: रेलवे ने जारी किया सरकारी नौकरी का रिजल्ट, जानिए किस किसका हुआ सेलेक्शन

RRB Technician 3 CBT Result 2025: भर्ती अभियान के माध्यम से, RRB का लक्ष्य 9144 टेक्नीशियन पदों को भरना है.

RRB Technician 3 CBT: रेलवे ने जारी किया सरकारी नौकरी का रिजल्ट, जानिए किस किसका हुआ सेलेक्शन

RB Document Verification: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB टेक्नीशियन 3 CBT रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा दी थी, वे RRB की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित किए गए थे. प्रोविजनल आंसर की 6 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 11 जनवरी 2025 को बंद कर दी गई थी.

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट में उपस्थित होने के लिए एलिजिबल होंगे.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) उस स्थान पर आयोजित किया जाएगा, जो DV के लिए ई-कॉल लेटर में दिया गया है. DV के लिए उम्मीदवारों को शेड्यूल करने के बाद, उन्हें DV और मेडिकल टेस्ट के लिए निर्देशों के साथ तारीख और रिपोर्टिंग टाइम की डिटेल के साथ अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल/ एसएमएस/ वेबसाइट भेजी जाएगी. DV पूरा होने के बाद, उन्हें DV के अगले दिन RRB के अधिकार क्षेत्र में स्थित नामित रेलवे अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

RRB टेक्नीशियन 3 CBT रिजल्ट 2025: कैसे देखें

रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध RRB टेक्नीशियन 3 CBT रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रोल नंबर देख सकते हैं.

  • फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

DV के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को CEN और ई-कॉल लेटर में बताए मुताबिक A4 साइज में सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के दो सेट के साथ ऑरिजनल डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे.

IIT JAM 2025 नहीं हुआ तो कोई बात नहीं, ये हैं आपके लिए शानदार ऑप्शन!

भर्ती अभियान के माध्यम से, RRB का लक्ष्य 9144 टेक्नीशियन पदों को भरना है, जिनमें से 1092 टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए और 8052 टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए हैं. RRB टेक्नीशियन 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 9 मार्च को शुरू हुआ और 8 अप्रैल 2024 को खत्म हुआ.

Success Story: गणित की उलझी पहेली सुलझी, भारतीय बेटी ने रचा इतिहास, 100 साल पुरानी थी प्रॉबलम!

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;