Banking Jobs: एसबीआई ने समवर्ती लेखा परीक्षक के 1000 से अधिक पदों पर नौकरी निकाली है. जानें कौन कर सकता है अप्लाई.
Trending Photos
SBI Concurrent Auditor Vacancy: बैंकिंग सेक्टर में काम करने के लिए ये खबर आपके काम की हो सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को समवर्ती लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त करने के लिए 1194 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. वहीं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है. इस फॉर्म को भरने के लिए कोई फीस नहीं है. यानी कि आप आसानी से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, सबसे जरूरी बात ये है कि इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 60 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 63 वर्ष होनी चाहिए.
AIIMS NORCET 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
जरूरी योग्यता
बता दें, इस भर्ती के लिए कोई खास शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं हैं. इसमें क्रेडिट, ऑडिट या विदेश मुद्रा से संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले सेवानिवृत अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही कैंडिडेट्स के पास अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए. भर्ती के लिए सबसे पहले योग्यता और अनुभव के अनुसार कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद 100 नंबर की इंटरव्यू देना होगा.
कौन हैं वुमन ऑफ द ईयर डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन? क्या है हरगिला आर्मी जिसे करती हैं लीड?
कैसे करें आवेदन
1. भर्ती के लिए सबसे पहले आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर समवर्ती लेखा परीक्षक रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म में सारी डिटेल भरें.
4. इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके पीडीएफ डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.