SSC GD 2025 फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स सीट आउट, चेक कर लीजिए अपनी वाली भी
Advertisement
trendingNow12817962

SSC GD 2025 फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स सीट आउट, चेक कर लीजिए अपनी वाली भी

SSC GD Final Answer Key: इस भर्ती अभियान का लक्ष्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39,481 खाली पदों को भरना है.

SSC GD 2025 फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स सीट आउट, चेक कर लीजिए अपनी वाली भी

SSC GD Final Answer Key and Response Sheet: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा की फाइनल आंसर-की और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह भर्ती परीक्षा दी थी, वे SSC GD की फाइनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

आप अपनी फाइनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

इससे पहले, आयोग ने 17 जून 2025 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों के लिए नतीजे जारी किए थे.

SSC GD परीक्षा 2025 की डिटेल
यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 80 सवालों के लिए कुल 160 नंबर के थे. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय दिया गया था.

खास बात यह है कि यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी: असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

प्रोविजनल आंसर-की 4 मार्च 2025 को जारी की गई थी, जबकि उम्मीदवार 9 मार्च 2025 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते थे. दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा की गई और जो सही पाई गईं, उनके आधार पर फाइनल आंसर-की तैयार की गई है.

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39,481 रिक्त पदों को भरना है.

SSC GD फाइनल आंसर-की 2025: कैसे डाउनलोड करें?
SSC GD रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, SSC GD फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर रखें.

Direct link to check SSC GD final answer key and response sheet 2025

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

Success Story: पापा इलेक्ट्रीशियन बेटी ने UPSC में रचा इतिहास, छोड़ी RBI की नौकरी, विदेश में करेंगी भारत का नाम रोशन

SSC GD 2025 आंसर-की के बाद आगे क्या?

CAPFs, SSF में कांस्टेबल GD, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए चयन प्रक्रिया के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने SSC GD 2025 कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट पास कर लिया है, वे अगले फेज फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड में जाएंगे. कांस्टेबल GD पदों के लिए फाइनल सेलेक्शन इन फेज में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर किया जाएगा.

Success Story: 5 साल में 3 से 33 लाख हुई सैलरी, बीच में ही छोड़ दी थी PhD, खुद लिखी पूरी स्टोरी!

TAGS

Trending news

;