छोटे भाई की सुपारी देकर महाकुंभ में नहाने चला गया बड़ा भाई, फिर पुलिस ने यूं किया भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow12649402

छोटे भाई की सुपारी देकर महाकुंभ में नहाने चला गया बड़ा भाई, फिर पुलिस ने यूं किया भंडाफोड़

Karnataka Crime​: छोटा भाई कर्ज में डूबा हुआ था जिसे उसके बड़े भाई ने चुकाया था. इसके बदले में छोटा भाई को अपनी संपत्ति बड़े भाई की पत्नी के नाम ट्रांसफर करनी थी लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

छोटे भाई की सुपारी देकर महाकुंभ में नहाने चला गया बड़ा भाई, फिर पुलिस ने यूं किया भंडाफोड़

Karnataka crime news: कर्नाटक में पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की हत्या की साजिश रचकर सुपारी किलर हायर किए. हत्या के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह महाकुंभ चला गया लेकिन तकनीकी जांच में उसकी साजिश का खुलासा हो गया. पुलिस ने जब आरोपी को ट्रैक किया तो वह वापस लौटते ही गिरफ्त में आ गया.

5 लाख रुपये में सुपारी

असल में यह घटना मंड्या जिले के मड्डूर तालुक की है. इंडियन एक्सप्रेस ने स्रोतों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यहां 11 फरवरी को 45 वर्षीय किसान कृष्णे गौड़ा की हत्या कर दी गई. जांच में खुलासा हुआ कि उसके बड़े भाई शिवानंजे गौड़ा ने 5 लाख रुपये में सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया.

बड़े भाई की पत्नी के खिलाफ...
पुलिस के अनुसार कृष्णे गौड़ा कर्ज में डूबा हुआ था जिसे उसके बड़े भाई ने चुकाया था. इसके बदले में कृष्णे गौड़ा को अपनी संपत्ति बड़े भाई की पत्नी के नाम ट्रांसफर करनी थी लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और अदालत में मामला दर्ज कर दिया. इसके अलावा वह अपने बड़े भाई की पत्नी के खिलाफ गलत बातें कह रहा था जिससे विवाद और बढ़ गया.

प्रयागराज चला गया था ताकि ..
इसके बाद शिवानंजे गौड़ा ने चंद्रशेखर, सुनील, उल्लास, प्रताप, अभिषेक, श्रीनिवास और हनुमेगौड़ा नाम के अपराधियों को हत्या के लिए सुपारी दी. मांड्या एसपी मलिकार्जुन बलादांडी ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले शिवानंजे गौड़ा प्रयागराज चला गया था ताकि पुलिस को शक न हो. हालांकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और अन्य तकनीकी साक्ष्यों से हत्या की योजना का खुलासा हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

About the Author
author img
गौरव पांडेय

देश-दुनिया-खेल की खबरों के विद्यार्थी हैं. राजनीतिक रुझानों पर ध्यान रखते हैं. तेज ब्रेकिंग करते हैं. विश्लेषण करने में एक्सपर्ट हैं.

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;