Pune Bus Rape Case: दीदी कहकर बुलाया और पब्लिक प्लेस में कर दिया रेप, देश में उबाल
Advertisement
trendingNow12663654

Pune Bus Rape Case: दीदी कहकर बुलाया और पब्लिक प्लेस में कर दिया रेप, देश में उबाल

Crime news: बस स्टैंड जैसे पब्लिक प्लेस में बस के अंदर रेप का वीडियो वायरल हो रहा है. उस सुबह जो कुछ भी हुआ. वो खौफनाक था. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि लड़की स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी. आरोपी उसे दीदी कहकर बुलाता है और अपनी हैवानियत से इंसानियत को शर्मसार कर देता है.

Pune Bus Rape Case: दीदी कहकर बुलाया और पब्लिक प्लेस में कर दिया रेप, देश में उबाल

Pune bus stand Rape: पुणे में हुए बस रेप कांड ने महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया है. 26 साल की लड़की के साथ बस अड्डे पर खड़ी सरकारी बस में हैवानियत को अंजाम दिया गया. आरोपी का नाम दत्तात्रेय रामदास है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पब्लिक प्लेस यानी बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगह में खुलेआम इस जघन्य वारदात को अंजाम देने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. महाविकास अघाड़ी के नेता सीएम फडणवीस की सरकार पर हमलावर हैं और बेटियों की आबरू सुरक्षित न होने की वजह से सरकार से इस्तीफा मांग रहे हैं.

पुणे में हैवानियत, बस में लड़की से रेप क्योंकि 25 फरवरी की सुबह जो कुछ भी हुआ. उसकी गवाही देने के लिए एक CCTV फुटेज वायरल हो रही है. लड़की स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी. आरोपी दत्तात्रेय ने उसे पहले दीदी कहकर बुलाया और फिर बस में हैवानियत की इस घटना को अंजाम दिया. दत्तात्रेय का आपराधिक रिकॉर्ड है. वह एक केस में 2019 से जमानत पर बाहर है. उस पर चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के केस दर्ज हैं.

पीड़िता का बयान और एक लाख का इनाम

पीड़िता ने बताया कि बस में कोई लाइट नहीं थी, जिससे वह झिझक रही थी. लेकिन आरोपी ने उसे समझाया कि यात्री सो रहे हैं, इसलिए लाइट बंद है. जैसे ही वह बस में चढ़ी, आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और बलात्कार किया. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गया. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने दोस्त को दी, जिसने उसे FIR कराने के लिए प्रेरित किया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

ट्रक से भागा, कपड़े-जूते बदले

पुलिस ने बताया, आरोपी पुणे से बच निकलने के लिए सब्ज़ियों से भरे एक ट्रक में छिप गया और अपने गांव पहुंचकर उसने अपने कपड़े और जूते बदले. उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की 8 टीमों समेत कुल 13 टीमें बनाई गई हैं. एडवांस टेक्नालजी की मदद से आरोपी की तलाश हो रही है. खुद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वो पुलिस से कई बार पूछताछ कर चुके हैं.

तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें लगी हैं. पुलिस की एक टीम उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए उसके भाई से पूछताछ कर चुकी है. डीसीपी स्मार्टाना पाटिल का कहना है कि हमने उसकी पहचान कर ली है. हमने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले के ऊपर 1 लाख का इनाम रखा है. 

पुणे बस अड्डे पर बस के भीतर महिला से रेप का आरोपी दत्तात्रेय गाडे अभी भी फरार चल रहा है. तलाशी अभियान के तहत महाराष्ट्र पुलिस ने ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया है.

रेपकांड के विरोध में प्रदर्शन और सियासत

दिलदहला देने वाली इस वारदात के बाद से ही विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड में तोड़फोड़ और शहर भर में प्रोटेस्ट किया.  एनसीपी-एससीपी के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बीच आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित हो चुका है. बस स्टैंड पर तैनात 23 सुरक्षा गार्डों को तुरंत निलंबित कर दिया है और इस एक्शन के बीच सियासत भी खूब हो रही है.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;