Thane News: यह वारदात 9 जुलाई को दोपहर के आसपास भिवंडी में हुई. लड़की सुरक्षित स्कूल पहुंच गई और उसने बाद में अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को बाद में सूचना दी.
Trending Photos
Teen girl foils kidnapping bid in Thane: महाराष्ट्र के थाने में एक टीनेजर बच्ची की बहादुरी के किस्से पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं, अब इस बच्ची की बहादुरी की कहानी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ठाणे में एक किशोरी की बहादुरी और सूझबूझ ने उसे ज्यामिति कंपास का इस्तेमाल करके और फिर चलते रिक्शा से कूदकर अपहरण होने से बचा लिया. बुधवार को 16 साल की एक लड़की स्कूल जाने के लिए ऑटो-रिक्शा में सवार हुई, जहां एक अज्ञात यात्री पहले से बैठा था.
हौसले को सलाम
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह अपने स्कूल के पास पहुंची, तो उसके ऑटो रोकने का अनुरोध करने के बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी. मौके की नजाकत भांपते हुए, लड़की ने अपने ज्यामिति बॉक्स से कंपास निकाला और ड्राइवर पर हमला कर दिया. इसके बाद उसने अपने बगल में बैठे शख्स को धक्का दिया और चलते ऑटोरिक्शा से कूद गई. इसके बाद, वह सफलतापूर्वक अपने स्कूल परिसर में पहुंच गई.
मां ने बुलाई पुलिस
पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करने के बाद कहा, 'लड़की बुधवार को अपने स्कूल जाने के लिए रिक्शा में सवार हुई थी. उसमें पहले से ही एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद था. जब वाहन उसके स्कूल के करीब पहुंचा, तो लड़की ने चालक से वहीं रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और इसके बजाय तेजी से आगे बढ़ गया. पुलिस ने बताया कि लड़की सुरक्षित स्कूल पहुंची और बाद में अपनी मां को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
ऑटो वाला फरार, तलाश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शांति नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) और 62 (आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा, मामले की जांच अभी चल रही है.