35 अवॉर्ड जीतने वाली कल्ट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल, क्या 14 साल बाद बनेगा सीक्वल?
Advertisement
trendingNow12841612

35 अवॉर्ड जीतने वाली कल्ट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल, क्या 14 साल बाद बनेगा सीक्वल?

Zindagi Na Milegi Dobara: जोया अख्तर की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने आज 14 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म 15 जुलाई, 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की. कैटरीना कैफ और अभय देओल ने प्यार भरे कमेंट्स में उस पुराने दिनों को याद किया.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

Zindagi Na Milegi Dobara: एक्टर अभय देओल ने फिल्म निर्माता 'जोया अख्तर' से सुपरहिट फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का दूसरा भाग लिखने का आग्रह किया है. यह आग्रह उन्होंने तब किया जब मंगलवार को इस फिल्म की रिलीज के 14 साल पूरे होने पर निर्माता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. निर्देशक और निर्माता जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों कलाकारों- ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक गाड़ी पर बैठे हुए हैं, 

'14 साल....'
तस्वीर शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 14 साल.... और आज भी मैं इसे याद करती हूं. उनकी इस पोस्ट पर अभिनेता अभय देओल ने कमेंट किया कि अगर आपको याद आती है, तो आप दूसरा पार्ट जरूर लिखें, क्योंकि मुझे भी इस रोड की याद आती है. वहीं, इस पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जिन्होंने फिल्म में लैला का किरदार निभाया था, ने कमेंट किया बेहतरीन.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

'दूसरा भाग लिखने में कितना समय लगेगा?'
सिर्फ अभय ही नहीं बल्कि प्रशंसकों को भी फिल्म के सीक्वल का इंतजार है. हालांकि कई बार इसके सीक्वल की अफवाहें उड़ चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिछले साल भी, अभय ने जोया से 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल के बारे में पूछा था. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म के बिहाइंड द सीन की तस्वीरें शेयर की थी, इसमें वह अपने सह-कलाकारों ऋतिक और फरहान के साथ मस्ती करते दिख रहे थे. उन्होंने इसको कैप्शन दिया कि जोया अख्तर जी, हां, फिल्म को 13 साल हो गए. आपको दूसरा भाग लिखने में कितना समय लगेगा?

'50 करोड़ फीस तो बनती हैं...', 400 करोड़ी फिल्म 'कुली' के डायरेक्टर को कितनी मिल रही सैलरी? 

फिल्म तीन बचपन के दोस्तों, अर्जुन, कबीर और इमरान की कहानी है, जो कबीर की बैचलरेट पार्टी का जश्न मनाने के लिए तीन हफ्ते की रोड ट्रिप पर फिर से मिलते हैं. स्पेन में अपने प्रवास के दौरान, उनकी मुलाकात एक आजाद ख्याल स्कूबा इंस्ट्रक्टर लैला से होती है, जो अर्जुन को पानी के डर और काम करने की मजबूरी से उबरने में मदद करती है. अंत में लैला अर्जुन के प्यार में पड़ जाती है. जब कबीर की मंगेतर नताशा इस ट्रिप पर लड़कों को सरप्राइज देने आती है, यहां गलतफहमियों के चलते उसका कबीर से कई बार झगड़ा हो जाता है. (एजेंसी) 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;