Govinda के 'अवतार' फिल्म के दावे को लेकर सुनीता आहूजा ने रिएक्ट किया है. सुनीता ने बातों ही बातों में गोविंदा की पोल पट्टी खोलकर रख दी. साथ ही ये भी कहा कि मैं झूठ नहीं बोलती.
Trending Photos
Sunita on Govinda Avtaar Film Offer: काफी वक्त पहले गोविंदा ने एक पुराने इंटरव्यू में ये कहा था कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' ऑफर हुई थी. ये वही जेम्स कैमरून की फिल्म है जो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1,959 करोड़ के बजट में बनी थी. गोविंदा ने कहा था कि उन्हें फिल्म के लिए 21.5 करोड़ ऑफर हुए थे लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.अब इसे लेकर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने पोल पट्टी खोल दी है. सुनीता आहूजा ने ऐसी बात कह दी जिसे पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि आखिर सच क्या है.
'अवतार' फिल्म पर गोविंदा का दावा
गोविंदा ने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि 410 दिन का शूट था.उन्होंने कहा कि आपको पूरे शरीर पर नीला पेंट करना होगा तो मैंने कहा कि मैं तो अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगा. हमारा शरीर हमारी इंडस्ट्री में अहम है. पेंट को बॉडी पर करने से उसके साइड इफेक्ट भी होंगे. इसी इंटरव्यू में ये भी एक्टर ने कहा था कि फिल्म का नाम उन्होंने ही अवतार दिया था. अब इसे लेकर सुनीता आहूजा ने उर्फी जावेद से चैट के दौरान गोविंदा के इस इंटरव्यू की पोल पट्टी खोल दी.
नहीं दूंगी झूठ का साथ
सुनीता ने कहा- 'अरे यार मुझे नहीं पता कब ऑफर हुई. 40 साल तो मुझे हो गए गोविंदा के साथ.अवतार का प्रोड्यूसर डायरेक्टर कब आया मुझे मालूम नहीं. बात हुई या नहीं ये भी नहीं पता. मैं झूठ नहीं बोलती ना मैं चुगली करूंगी इधर..ना मैं किसी का साइड लूंगी उधर.मैं झूठ का साथ नहीं दूंगी.'
तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद फिर हुआ विजय वर्मा को प्यार! इस हसीना से डेटिंग की खबरें तेज
पहले वो फिल्म तो कर ले
जब सुनीता से पूछा गया कि क्या गोविंदा 'द ट्रेटर्स' जैसे रियलिटी शोज करेंगे तो तो इन्होंने कहा- 'गोविंदा पहले पिक्चर कर ले बहुत काफी है. हम वेट कर रहे हैं कि वो कब पिक्चर करेगा. आपको बता दें, गोविंदा आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2019 में 'रंगीला राजा' मूवी में नजर आए थे.