2 घंटे 43 मिनट की फाड़ू फिल्म, 200 करोड़ के खर्च में कमाए 260 करोड़ से ज्यादा, अब OTT पर मचा रही तबाही, बनी नंबर 1
Advertisement
trendingNow12863277

2 घंटे 43 मिनट की फाड़ू फिल्म, 200 करोड़ के खर्च में कमाए 260 करोड़ से ज्यादा, अब OTT पर मचा रही तबाही, बनी नंबर 1

2025 Biggest Superhit Film: इस साल रिलीज हुई कई हिट और सुपरहिट फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी हैं. उन्हीं में से एक ये फिल्म भी है, जो बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. क्या आपने देखी?  

2 घंटे 43 मिनट की फाड़ू फिल्म, अब OTT पर मचा रही तबाही
2 घंटे 43 मिनट की फाड़ू फिल्म, अब OTT पर मचा रही तबाही

2025 Biggest Superhit Film: हम यहां कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' की बात कर रहे हैं. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और कई पुराने चेहरे एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में कॉमेडी से लेकर मस्ती और धमाल का डबल डोज मिलता है. हाल ही में फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट खुद अक्षय और रितेश ने की. 

उनके साथ फिल्म में नजर आ रहे कई और स्टार्स भी नजर आ रहे हैं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मजेदार वीडियो में सभी कलाकार मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी स्टार्स आपस में बात करते नजर आते हैं, जिनको रोकते हुए अक्षय कुमार कहते हैं अब 'हाउसफुल 5' ओटीटी पर आ चुकी है और सभी इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फैंस ने इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी से खूब प्यार लुटाया. 

अब OTT पर धूम मचा रही फिल्म 

ये अनाउंसमेंट भी फिल्म की तरह ही काफी मजेदार हैं. फिल्म की कहानी एक शानदार क्रूज शिप पर सेट की गई है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक अरबपति अचानक अपनी वसीयत में ‘जॉली’ नाम के वारिस का ऐलान करता है और फिर उसकी मौत हो जाती है. लेकिन मजा तब बढ़ जाता है जब तीन लोग सामने आकर खुद को 'जॉली' बताते हैं और हर बार की तरह ये रोल निभाया है अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ने. 

2 घंटे 9 मिनट की वो धांसू फिल्म, जिसने 8 दिनों में हिला कर रख दिया बॉक्स ऑफिस, बजट 16,64 करोड़ कमाए 20,80 करोड़

कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है फिल्म

हालांकि, असली गोलमाल शुरू होता है जब तीनों की गर्लफ्रेंड्स (जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फखरी) और कुछ अजीबोगरीब इन्वेस्टिगेटर्स सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं. फिल्म में लगातार गड़बड़, गलतफहमी और हंसी के गुब्बारे फूटते हैं. क्रूज की चमक-दमक और समंदर का माहौल फिल्म को और भी मजेदार बना देता है. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसकी कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म ने की थी अच्छी कमाई 

फिल्म की कास्ट काफी बड़ी है, जिसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रणजीत, श्रेयस तलपड़े, आर्चना पूरन सिंह, बॉबी देओल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार शामिल हैं. हर किरदार फिल्म की मस्ती में अपना खास रंग भरता है. 200 से 220 करोड़ ते बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 260 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;