2025 Blockbuster Movie On OTT: इन दिनों दर्शकों को ओटीटी पर फिल्में देखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है. जैसे ही फिल्म थिएटर में रिलीज होती है, तो दर्शकों को उस फिल्म का ओटीटी पर आने का इंतजार होने लगता है. ऐसे में साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है.
Trending Photos
Retro Movie on Netflix: थियेटर में फिल्में रिलीज होने के बाद दर्शकों को उस फिल्म का ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में साउथ फिल्म रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है. थिएटर के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने के लिए तैयार है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
एक्शन-रोमांस थ्रिलर फिल्म 'रेट्रो'
दरअसल, साउथ की एक्शन-रोमांस थ्रिलर फिल्म 'रेट्रो' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म में इस जोड़ी के काफी धमाकेदार एक्शन सीन्स देखने को मिले थे. फिल्म 'रेट्रो' ने सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को दस्तक दी थी. अब यह ओटीटी पर भी आने वाली है. इसकी घोषणा ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खुद की है.
नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोमवार 26 मई को घोषणा की है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है. सोशल मीडिया अकाउंट नेटफ्लिक्स ने तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म रेट्रो नेटफ्लिक्स पर 31 मई को स्ट्रीम होगी. इसकी जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि 'एक पवित्र भाला, एक गुप्त पहचान, युगों के लिए एक गाथा. रेट्रो देखें 31 मई को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर.'
दुनियाभर में की 97 करोड़ की कमाई
बता दें कि फिल्म रेट्रो की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सैकल्निक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में 97.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी और भारत में 60.26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म को करीब 60 करोड़ रुपये में बनाया गया था. फिल्म रेट्रो को आईएमडीबी ने 7.9 रेटिंग दी है.
गौरतलब है कि फिल्म रेट्रो के साथ थिएटर में 2 बड़ी फिल्मों ने भी दस्तक दी थी, जिसमें अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' और नानी की फिल्म 'हिट 3' शामिल थीं. इसके बावजूद फिल्म रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. फिल्म रेट्रो एक्टर सूर्या के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.