2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' से Sunny Deol का पहला लुक आउट हो गया है.इस लुक में सनी देओल कैमरे के सामने 28 साल बाद जैसे ही जवान बनकर लौटे तो उन्हें लुक को देखकर हर किस की इस फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
Trending Photos
Border 2 Sunny Deol First Look: सनी देओल की मचअवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का पहला लुक आउट हो गया है. सिर पर पगड़ी और खाकी वर्दी में मेजर कुलदीप सिंह चादपुरी का रोल निभा चुके सनी देओल एकदम जच रहे हैं. 28 साल बाद जवान बनने के बाद सनी देओल जैसे ही इस वर्दी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की तो एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
लौट रहा फौजी...
सनी देओल ने अपने इस पोस्ट में एक 'बॉर्डर 2' के सेट के अपनी एक फोटो और उसके बैकग्राउंड में कुछ कहते नजर आ रहे हैं. '27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो फिर से वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने...हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है.'
खुश हो गए फैंस
इसके साथ ही सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- 'मिशन पूरा हुआ. फौजी..साइनिंग ऑफ...मेरा शूट रैपअप हो गया है. बॉर्डर 2 जय हिंद.'सनी देओल के इस लुक पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'जय हिंद मेरे हीरो.' दूसरे ने लिखा- 'सुपरडुपर हिट फिल्म बॉर्डर 2.'
Udaipur Files के प्रोड्यूसर अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत
पहली फिल्म ने तोड़ दिए थे रिकॉर्ड
'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ जैसे कई सितारे हैं.इससे पहले अहान शेट्टी और वरुण धवन ने सेट से कुछ फोटोज शेयर की थी. वरुण ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- 'बॉर्डर 2...चाय और बिल्कुट. एनडीए में मेरा समापन हो गया और हमने बिल्कुट के साथ जश्न मनाया.'ये फिल्म साल 1997 में आई 'बॉर्डर' का पार्ट है. इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म उस वक्त 10 से 12 करोड़ में बनी थी और कलेक्शन करीबन 66.70 करोड़ किया था. ऐसे में मेकर्स की 'बॉर्डर 2' से काफी ज्यादा उम्मीदें है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.