‘उसने मुझे होठों पर चूमा और कहा...’ 8 साल की उम्र में डांस टीचर ने की थी ऐसी हरकत, सुनकर दहल जाएगा दिल
Advertisement
trendingNow12703785

‘उसने मुझे होठों पर चूमा और कहा...’ 8 साल की उम्र में डांस टीचर ने की थी ऐसी हरकत, सुनकर दहल जाएगा दिल

Bollywood Actress: अक्सर ही खबरों में यौन शोषण के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख दें. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि कई जाने-माने सितारे भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए हैं. जैसे इस 32 साल की इस एक्ट्रेस के साथ उसके ही डांस टीचर ने किया था, जब वो सिर्फ 8 साल की थीं.

Anjali Anand Childhood Trauma
Anjali Anand Childhood Trauma

Anjali Anand Childhood Trauma: हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में अपने बचपन की एक दर्दनाक घटना पर पर बात की. हॉटटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक भरोसेमंद इंसान ने उनका विश्वास तोड़ा. उन्होंने बताया कि बचपन में हुई घटनाएं इंसान की सोच और आत्म-सम्मान को गहराई से प्रभावित कर सकती हैं. 

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि दर्द से बाहर निकलने और आगे बढ़ने का रास्ता हमेशा होता है. जब उनसे पूछा गया, 'जिसने उनके साथ ऐसा किया क्या वो इंसान परिवार से जुड़ा था?' तो अंजलि ने बताया, 'नहीं, वो कोई ऐसा था जिसने खुद को मेरे परिवार का हिस्सा बना लिया था. वो मेरा डांस टीचर था. मैंने कभी ये बात कैमरे पर नहीं बताई, लेकिन आज सुबह मैंने सोचा कि अगर मुझसे पूछा गया तो मैं बताऊंगी'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HAUTERRFLY |(@hauterrfly)

8 साल की उम्र में डांस टीचन ने की थी गलत हरकत

उन्होंने बताया कि जब ये घटना हुई, तब उनकी उम्र सिर्फ 8 साल थी और उनके पिता का निधन हो चुका था. अंजलि ने आगे बताया कि उनके डांस टीचर ने उनकी मासूमियत का फायदा उठाया. अंजलि ने उस शख्स को अपना पिता मान लिया था, क्योंकि उस इंसान ने उन्हें यही विश्वास दिलाया था. उन्होंने बताया, 'उसने कहा था कि 'मैं तुम्हारा पापा हूं' और मैंने मान लिया क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं था'. शुरुआत में उसने हल्की हरकतें कीं, फिर धीरे-धीरे बढ़ता चला गया'.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'सिकंदर', लेकिन क्या आपने नोटिस की सलमान खान की फिल्म में ये 3 बड़ी खामियां

धीरे-धीरे जिंदगी पर कर रहा था काबू 

अंजलि ने बताया, 'वो मेरे होठों पर किस करता और कहता, 'ये तो हर पिता करता है'. अंजलि ने बताया कि वो इस बारे में किसी से बात नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये गलत है. उस इंसान ने अंजलि की जिंदगी के हर पहलू पर काबू कर रखा था. वो ये तय करता था कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और कैसा दिखना चाहिए. उन्होंने बताया, 'वो मुझे खुले बाल रखने नहीं देता था. वो महिलाओं वाले कपड़े पहनने नहीं देता थ. मुझे अपने पुराने टी-शर्ट पहनने के लिए कहता था ताकि मैं अच्छी न लगूं'. 

घर में रखता था कैद 

हालांकि, उनकी बहन की शादी के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनकी लाइफ नॉर्मल नहीं थी. उन्होंने बताया, 'मेरी बहन की शादी में मेरे पापा के दोस्त का बेटा आया था. उसने मुझसे बात करना शुरू किया. तभी मुझे लगा कि ये नॉर्मल फीलिंग है. तब अहसास हुआ कि कुछ गलत हो रहा है और मैं फंस गई हूं'. अंजलि ने बताया कि वो शख्स हर वक्त उनपर नजर रखता था. वो उनके फोन मैसेज तक चेक करता था और उनकी हर हरकत पर नजर रखता था. वो मेरी पढ़ाई को भी कंट्रोल करता था'. 

पहले बॉयफ्रेंड ने बचाई थी जान 

उन्होंने बताया, 'वो मेरे लिए घर पर ही ट्यूटर बुलाता था ताकि मैं कहीं और न जा सकूं. स्कूल के बाहर भी वो मुझे लेने आ जाता था. सभी लोग पूछते थे कि वो हमेशा वहां क्यों होता है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया'. आखिरकार, उनके पहले रिश्ते ने उन्हें इस बुरे दौर से बाहर निकलने में मदद की. उन्होंने बताया, 'मैंने अपने पहले बॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा किया, हालांकि ब्रेकअप के बाद बहुत सालों तक मैंने ये बात नहीं बताई थी. एक दिन मैंने उसे वॉक पर ले जाकर कहा, 'तुमने मुझे उस समय बचाया था' मैं हमेशा उसकी आभारी रहूंगी'. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;