43 साल की इस हसीना ने किया था पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का सपोर्ट, अब बताई पीछे की सच्चाई, कहा- 'मैंने एक इंटरव्यू किया था...'
Advertisement
trendingNow12729446

43 साल की इस हसीना ने किया था पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का सपोर्ट, अब बताई पीछे की सच्चाई, कहा- 'मैंने एक इंटरव्यू किया था...'

Dia Mirza On Fawad Khan: जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का सपोर्ट किया और उनके बॉलीवुड में वापस आने पर समर्थन किया था. अब इस पर एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है. 

एक्ट्रेस दीया मिर्जा
एक्ट्रेस दीया मिर्जा

Dia Mirza On Fawad Khan: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है और लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इस हमले पर सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर को सोशल मीडिया पर भारत में बैन करने की मांग की जा रही है. ज्यादातर लोग पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म को भारत में रिलीज न करने पर आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक्टर फवाद खान के सपोर्ट में अपनी बात रखी हैं. उन्होंने कहा कि कला को नफरत से नहीं मिलाना चाहिए. 

दीया मिर्जा ने किया था फवाद खान का सपोर्ट 
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फवाद खान का सपोर्ट किया था. दीया मिर्जा ने शोशा के साथ बात करते हुए कहा था कि हमें कला और इन चीजों को साथ में नहीं मिलाना चाहिए. आगे एक्ट्रेस बोलीं कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में बॉलीवुड इंडस्ट्री पाकिस्तान के साथ मिलकर और भी ज्यादा काम करेगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फवाद खान पर बैन करने की मांग पर दिया था बयान 
वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान पर बैन करने की मांग पर दीया मिर्जा ने कहा था कि यह एक राजनीतिक सवाल है. कलाकारों पर बैन लगाने की स्थिति पूरी तरह से एक पॉलिटिकल मुद्दा है. दीया आगे बोलीं कि मैंने हमेशा से माना है कि कला शांति और सद्भाव का माध्यम है और हमेशा रहना भी चाहिए. लेकिन हमें कभी भी कला और खेल को नफरत से मिलाने की अनुमति नहीं देना चाहिए. एक्ट्रेस आगे बोलीं कि यह काफी अच्छी बात है कि एक्टर फवाद खान फिर से फिल्म में हैं, आप जानते ही हैं कि हम फवाद खान को जल्द ही बड़े पर्दे पर देखेंगे. आगे दीया ने बोली कि मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों देश को एक साथ फिल्म में काम करने के और ज्यादा मौके मिलेंगे. 

फवाद के समर्थन वाले बयान की बताई सच्चाई 
हालांकि अब दीया ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर साफ किया कि फवाद के समर्थन में उनका बयान आतंकी हमले से काफी पहले दिया गया था. उन्होंने लिखा कि मीडिया के सदस्यों से अनुरोध है कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना बंद करें. मैंने 10 अप्रैल को अपनी एक फिल्म के लिए एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने एक हवाला दिया था, जो इस भयानक आतंकी हमले से काफी पहले का है. मेरे बयान को अभी हफ्तों बाद प्रसारित करना बंद करें. यह अनैतिक और बेहद अपमानजनक है.

fallback

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फवाद खान की फिल्म पर उठी बैन की मांग 
बता दें कि जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से एक्टर फवाद खान की फिल्म पर बैन लगने की मांग तेजी से उठ रही है और दीया मिर्जा का ये इंटरव्यू हमले से पहले लिया गया था. सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी एक्टर फवाद की फिल्म को देश में रिलीज न होने देने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' उनके लिए बॉलीवुड में कमबैक की फिल्म है. उन्हें आखिरी बार साल 2016 में फिल्म 'एक-दिल है मुश्किल' में देखा गया था. उस वक्त भी फिल्म रिलीज होने पर पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की मांग उठी थी. हालांकि इन सब के बीच फवाद खान को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;