कई साल पहले सेपरेट हो गया ये बॉलीवुड कपल, क्या लेने जा रहा तलाक? मुमताज बोलीं- हर शादी में...
Advertisement
trendingNow12824092

कई साल पहले सेपरेट हो गया ये बॉलीवुड कपल, क्या लेने जा रहा तलाक? मुमताज बोलीं- हर शादी में...

Mumtaz ने खुलासा किया कि फरदीन खान और नताशा सेपरेट हो गए हैं.हालांकि दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है. एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.

मुमताज, फरदीन और नताशा
मुमताज, फरदीन और नताशा

Fardeen Khan Natasha Divorce: मुमताज की बेटी नताशा माधवानी ने एक्टर फरदीन खान से शादी साल 2005 में की थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. लेकिन,हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस और फरदीन खान की सासू मां मुमताज ने बताया कि ये दोनों लंबे वक्त से अलग रह रहे हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने दोनों के तलाक के बारे में भी बात की.

सालों पहले हो गए सेपरेट

मुमताज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- 'ये दोनों कह रहे हैं कि सेपरेट हो गए लेकिन अभी तक तलाक नहीं लिया. मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं. वो मेरे सामने ही पैदा हुआ है. वो लोग अभी भी पति-पत्नी हैं. उन दोनों के बीच कुछ भी ऐसा सीरियस नहीं हुआ है. हो सकता है कि वो अब एक साथ ना रहना चाहते हों. हर शादी में उतार चढ़ाव होते हैं. अब दोनों काफी बड़े हो गए है. उनकी बात नहीं सुनते. अक्सर लोग एक दूसरे से मिल नहीं पाते जिसकी वजह से भी बहस होती है.'

नहीं लिया अभी तक तलाक

मुमताज को यकीन है कि 'उनकी बेटी नताशा और दामाद फरदीन खान की शादी कानूनी तौर पर खत्म नहीं करेंगे. उन दोनों का तलाक नहीं होगा क्योंकि इनके बच्चे हैं. फरदीन एक अच्छा पिता है. मैंने देखा है कि कैसे वो शूटिंग को अपने शिड्यूल से मैनेज करता है.वो मेरी हमेशा इज्जत करता है.भले ही उनका तलाक क्यों ना हो जाए. वो लोग अपने बच्चों की वजह से कभी अलग नहीं होंगे.'

fallback

ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर पोज दे रही थीं शनाया, तभी हुआ कुछ ऐसा.. हड़बड़ाकर उतरीं स्टेज से नीचे,VIDEO से मचा हड़कंप

लिया था फिल्मों से ब्रेक

खास बात है कि बीते साल फरदीन एक इंटरव्यू में बताया कि 'कैसे पेरेंट्स बनने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.इसी वजह से फिल्मों से ब्रेक लिया था और लंदन शिफ्ट हो गए थे.जहां पर डॉक्टर को दिखाया. आईवीएफ के जरिए दो बच्चों के पेरेंट्स बनें. बेटी का नाम दियानी और बेटे का नाम Azarius है. यहां तक कि फरदीन ने बच्चों के जन्म के बाद काम से लंबा ब्रेक लिया था. ताकि वो बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;