Mumtaz ने खुलासा किया कि फरदीन खान और नताशा सेपरेट हो गए हैं.हालांकि दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है. एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Trending Photos
Fardeen Khan Natasha Divorce: मुमताज की बेटी नताशा माधवानी ने एक्टर फरदीन खान से शादी साल 2005 में की थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. लेकिन,हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस और फरदीन खान की सासू मां मुमताज ने बताया कि ये दोनों लंबे वक्त से अलग रह रहे हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने दोनों के तलाक के बारे में भी बात की.
सालों पहले हो गए सेपरेट
मुमताज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- 'ये दोनों कह रहे हैं कि सेपरेट हो गए लेकिन अभी तक तलाक नहीं लिया. मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं. वो मेरे सामने ही पैदा हुआ है. वो लोग अभी भी पति-पत्नी हैं. उन दोनों के बीच कुछ भी ऐसा सीरियस नहीं हुआ है. हो सकता है कि वो अब एक साथ ना रहना चाहते हों. हर शादी में उतार चढ़ाव होते हैं. अब दोनों काफी बड़े हो गए है. उनकी बात नहीं सुनते. अक्सर लोग एक दूसरे से मिल नहीं पाते जिसकी वजह से भी बहस होती है.'
नहीं लिया अभी तक तलाक
मुमताज को यकीन है कि 'उनकी बेटी नताशा और दामाद फरदीन खान की शादी कानूनी तौर पर खत्म नहीं करेंगे. उन दोनों का तलाक नहीं होगा क्योंकि इनके बच्चे हैं. फरदीन एक अच्छा पिता है. मैंने देखा है कि कैसे वो शूटिंग को अपने शिड्यूल से मैनेज करता है.वो मेरी हमेशा इज्जत करता है.भले ही उनका तलाक क्यों ना हो जाए. वो लोग अपने बच्चों की वजह से कभी अलग नहीं होंगे.'
लिया था फिल्मों से ब्रेक
खास बात है कि बीते साल फरदीन एक इंटरव्यू में बताया कि 'कैसे पेरेंट्स बनने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.इसी वजह से फिल्मों से ब्रेक लिया था और लंदन शिफ्ट हो गए थे.जहां पर डॉक्टर को दिखाया. आईवीएफ के जरिए दो बच्चों के पेरेंट्स बनें. बेटी का नाम दियानी और बेटे का नाम Azarius है. यहां तक कि फरदीन ने बच्चों के जन्म के बाद काम से लंबा ब्रेक लिया था. ताकि वो बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.'