Jammu Kashmir News: कांग्रेस के सीनियर लीडर पवन खेड़ा ने जम्मू- कश्मीर में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "अच्छे अच्छों को झुकाया है कांग्रेस पार्टी ने और इस देश की आवाम ने.
Trending Photos
Pawan Khera: कांग्रेस के सीनियर लीडर पवन खेड़ा अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी की भूख हड़ताल के दौरान जब उनसे जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि "अच्छे अच्छों को झुकाया है कांग्रेस पार्टी ने और इस देश की आवाम ने, जम्मू-कश्मीर की आवाम ने, क्यों नहीं झुकेंगे? उन्हें झुकना पड़ेगा.
| Srinagar, J&K: "Achhe achhon ko jhukaya hai Congress party ne aur iss desh ki awaam ne, J&K ki awaam ne. Kyun nahi jhukenge? They will have to," says Congress leader Pawan Khera on the question of restoration of statehood in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/gUQxybJ4Ka
— ANI (@ANI) August 10, 2025
हमने किया था वादा
इसके अलावा कहा कि यह भूख हड़ताल एक सीरीज है और 10 दिनों तक जारी रहेगी. जम्मू-कश्मीर के हमारे साथी इससे पहले जंतर-मंतर (दिल्ली) आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. भारी बारिश हो रही थी, लेकिन वे फिर भी वहां पहुंच गए. उनका संघर्ष जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए है, उनके अधिकारों को बेरहमी से छीना गया. उन अधिकारों को बहाल करना आवश्यक है. हमने चुनावों के दौरान अपने घोषणापत्र में इसका वादा किया था और हम इसके लिए लड़ रहे हैं.
Srinagar, J&K: On Congress party's hunger strike in Srinagar, Congress leader Pawan Khera says, "This hunger strike is a series and will continue for 10 days. Our colleagues from J&K had come to Jantar Mantar (Delhi) before this but the Police did not allow them to move.… pic.twitter.com/RNP8yDTzqq
— ANI (@ANI) August 10, 2025
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रदेश में हड़ताल कर रही है. यह भूख हड़ताल पार्टी के हमारी रियास, हमारा हक अभियान का एक हिस्सा है, इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करना है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का दर्जा घटाकर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. उसी दिन केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को भी निरस्त कर दिया था. ऐसे में फिर से बहाली की मांग को लेकर 9 अगस्त से 21 अगस्त कर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में कांग्रेस पार्टी 6 भूख हड़ताल कर रही है.