Shefali Shah: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने पति विपुल अमृतलाल शाह को जन्मदिन की बधाई काफी खास अंदाज में दी है. उन्होंने पति के जन्मदिन की बधाई देते हुए एक शिकायत का खुलासा किया और कहा कि मुझे विपुल अमृतलाल शाह से सिर्फ एक शिकायत है.
Trending Photos
Vipul Amrutlal Shah birthday: अगर किसी एक नाम ने इंडियन एंटरटेनमेंट की परिभाषा ही बदल दी है तो वो विपुल अमृतलाल शाह हैं. विपुल अमृतलाल शाह का नाम आज इंडस्ट्री के बड़ें नामों में गिना जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट्स दी है. वहीं फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह के जन्मदिन के अवसर पर अभिनेत्री शेफाली शाह ने बधाई दी. उन्होंने अपने पति के नाम एक मजेदार पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस शेफाली शाह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि परिवार में वह बेदाग त्वचा वाली एकमात्र व्यक्ति हैं. अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने विपुल को अपना 'बैड-शाह' और 'एनीटाइम ट्रबल मैनेजर' बताया. परिवार की ताकत, मार्गदर्शक और हर समस्या को सुलझाने के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की.
एक्ट्रेस ने पति को दी जन्मदिन की बधाई
शेफाली ने अपने पोस्ट में प्यार और हास्य के साथ विपुल को परिवार का मुखिया और दिल बताया. उन्होंने खुद को परिवार की एकमात्र एक्टर और विपुल को फैमिली का एकलौता बेदाग त्वचा वाला इंसान बताया. एक्ट्रेस ने लिखा कि हमारे बैड-शाह और एटीएम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी जड़ें, ताकत, समस्या का समाधान करने वाला, गुरु, मार्गदर्शक और परिवार के मुखिया जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बेबाकी से खुद को परिवार का दिल बताया है. साथ ही अपने पति को भाग्यशाली करार दिया.
'परिवार में मेरी त्वचा से बेहतर उनकी त्वचा'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह कितना अनुचित है कि परिवार में अभिनेत्री के तौर पर मेरी त्वचा से बेहतर उनकी त्वचा है. वैसे भी, जन्मदिन हो या न हो, हम आपसे प्यार करते हैं और आप जैसे भी हैं उसके लिए धन्यवाद. यह सब आपको थोड़ी देर में पढ़कर सुनाऊंगी. लाखों जन्मदिन मनाने की कामना के साथ हैप्पी बर्थडे.
शेयर किए कई मजेदार पलों की तस्वीरें
इस पोस्ट में कई मजेदार पल दिखाए गए हैं, जिसमें शेफाली शाह और विपुल शाह एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं. इस जोड़े को अपने बच्चों के साथ खुशनुमा पलों को शेयर करते हुए देखा जा सकता है, जो प्यार से भरे हैं. सबसे बेहतरीन तस्वीरों में से एक में दोनों को एक कैंडललाइट डिनर के दौरान कैद किया गया है, जो उनके बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाता है.
तलाक के बाद विपुल से की थी शादी
बता दें कि शेफाली शाह ने दिसंबर 2000 में फिल्म निर्माता और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह से शादी की. कपल के दो बेटे हैं. इससे पहले शेफाली की शादी एक्टर हर्ष छाया से हुई थी. दोनों ने 1997 में शादी की थी, लेकिन साल 2000 में अलग हो गए थे. (एजेंसी)