वर्ल्ड चैंपियन बनीं भारत की बेटी तो नितिन गडकरी ने लगा दिया वीडियो कॉल, बोले- हेलो, खूब-खूब अभिनंदन
Advertisement
trendingNow12858904

वर्ल्ड चैंपियन बनीं भारत की बेटी तो नितिन गडकरी ने लगा दिया वीडियो कॉल, बोले- हेलो, खूब-खूब अभिनंदन

Divya Deshmukh: केंद्रीय मंत्री व भाजपा के सीनियर नेता नितिन गडकरी ने वर्ल्ड चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देशमुख ने जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित 2025 फिडे शतरंज विश्व कप जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

 

वर्ल्ड चैंपियन बनीं भारत की बेटी तो नितिन गडकरी ने लगा दिया वीडियो कॉल, बोले- हेलो, खूब-खूब अभिनंदन

Divya Deshmukh: भारतीय शतरंज के इतिहास में एक नई उपलब्धि दर्ज हो गई है. 19 साल की दिव्या देशमुख ने FIDE वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दुनिया की टॉप महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कोनेरू हम्पी को हराकर ये कारनामा किया है. दिव्या देशमुख को इस ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा के सीनियर नेता नितिन गडकरी ने बधाई दी है. गडकरी ने वीडियो कॉल कर भारतीय शतरंज स्टार को बधाई दी.

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉल पर दिव्या देशमुख को बधाई देते हुए कहा कि, 'दिव्या! खूब-खूब अभिनंदन'. फाइनल मुकाबले में दोनों भारतीय स्टार के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. जिसकी वजह से दोनों के क्लासिकल गेम्स ड्रॉ रहे. इसके बाद बाद फैसला रैपिड टाईब्रेकर में हुआ. नागपुर की रहने वाली दिव्या देशमुख ने हम्पी को हराकर न सिर्फ खिताब जीता, बल्कि एक नया इतिहास भी रच दिया. वे चेस वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. इस यादगार जीत के साथ दिव्या देशमुख भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर (Grandmaster) भी बन गई हैं.

ग्रैंडमास्टर बनना हर खिलाड़ी का सपना

शतरंज की दुनिया में ग्रैंडमास्टर की उपाधि सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है. इस उपाधि को हासिल करना किसी भी चेस प्लेयर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होता है. इस शानदार जीत के बाद दिव्या को प्राइज मनी के तौर पर करीब 43 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि, हम्पी को करीब 30 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.

'महाराष्ट्र और भारत के लिए एक यादगार पल' 

वहीं, इससे पहले परिवहन मंत्री ने दिव्या को सेमीफाइनल जीतने पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था,  'नागपुर की 19 साल बेटी दिव्या देशमुख ने पूर्व विश्व चैंपियन टैन झोंगयी को हराकर FIDE महिला विश्व शतरंज कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है! अपने पहले ही मैच में, वह महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बन गईं - जो महाराष्ट्र और भारत के लिए एक यादगार पल है. दिव्या, आपकी प्रतिभा और जज्बा लाखों लोगों को प्रेरित करता है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं - पूरा भारत आपका उत्साहवर्धन कर रहा है!'

FAQs

सवाल: दिव्या देशमुख कौन हैं?

जवाब: दिव्या देशमुख महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं. उनकी  उम्र महज 19 साल हैं. दिव्या एक महिला ग्रैंडमास्टर और इंटरनेशनल चेस मास्टर हैं. वे अपनी आक्रामक और निडर खेल शैली के लिए काफी मशहूर हैं, खासकर रैपिड फॉर्मेट में.

सवाल: दिव्या देशमुख की उपलब्धियां

जवाब: दिव्या देशमुख महिला ग्रैंडमास्टर बनने वाली देश की 22वीं शतरंज खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उनकी कई नाम उपलब्धियां दर्ज हैं, जिसमें 2022 भारतीय महिला शतरंज चैंपियनशिप की विजेता, 2023 में एशियाई महिला चैंपियन 2024 में विश्व U20 बालिका चैंपियन, 2022 शतरंज ओलंपियाड में इंडिविजुअल कांस्य पदक विजेता, FIDE ऑनलाइन ओलंपियाड 2020 में गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम का हिस्सा, 
और अब 2025 महिला शतरंज विश्व कप की विजेता बनकर इतिहास रच दी हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;