Sunjay Kapur funeral: कारोबारी संजय कपूर को 19 जून को आखिरी विदाई दी गई. करिश्मा कपूर अपने पूर्व पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचीं. इस दौरान करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान भी थे.
Trending Photos
Sunjay Kapur funeral: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर को 19 जून को आखिरी विदाई दी. दिल्ली के एक श्मशान घाट में आयोजित अंतिम संस्कार में करिश्मा सफेद सलवार-सूट में नजर आईं. उनका चेहरा बेहद शांत और भावुक नजर आया. करिश्मा के साथ उनके बच्चे भी नजर आए. करिश्मा के साथ उनकी बहन करीना कपूर और जीजा सैफ अली खान भी दिल्ली पहुंचे. हालांकि वायरल वीडियो में करीना और सैफ नजर नहीं आ रहे हैं.
शांत खड़ी दिखी करिश्मा
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें करिश्मा कपूर शांत और भावुक खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह अपने एक्स हसबैंड को श्रद्धांजलि दे रही हैं. बता दें कि बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच खेलने के दौरान हुआ था. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलो मैच खेलते वक्त संजय ने गलती से मधुमक्खी को निगल लिया था, जिसके बाद उनका दम घुटने लगा और फिर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद संजय नहीं बच पाए.
शव भारत लाने में हुई देरी
संजय कपूर का निधन इंग्लैंड में हुआ था, जिसके कारण उनका शव भारत लाने में देरी हुई. इसलिए आज दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हुआ. वहीं संजय ने अपनी मौत से कुछ देर पहले अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर शोक जताया था. उन्होंने आखिरी पोस्ट में लिखा था कि 'आपका समय सीमित है, इसलिए 'क्यों होता अगर' और 'क्यों नहीं' पर फोकस करो.'
साल 2003 में हुई थी शादी
बता दें कि साल 2003 में संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने शादी की थी और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली थी और संजय को बच्चों से मिलने का पूरा अधिकार था. संजय कपूर एक जाने-माने और बहुत बड़े बिजनेसमैन थे. इसी के साथ संजय को पोलो खेलने का काफी शौक था.