Govinda ने तलाक की खबरों के बीच अपने करियर को लेकर बात की. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि कई बार तो अपने भी पराए हो जाते हैं. मन तो कई बार ऐसा करता है कि खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मारूं.
Trending Photos
Govinda on Bollywood conspired: गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरों के बीच एक्टर का लेटेस्ट इंटरव्यू लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस इंटरव्यू में गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही ये भी कहा कि फिल्मी दुनिया के कुछ लोग उनकी इमेज और रेप्यूटेशन को बर्बाद करना चाहते हैं. गोविंदा का ये बयान पलभर में वायरल हो गया.
खुद को थप्पड़ मारता हूं
गोविंदा ने ये सब बातें मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर कहीं. एक्टर ने कहा- 'जब लोग ये लिखते हैं कि मेरे पास काम नहीं है. तो मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैंने 100 करोड़ी फिल्म को ठुकरा दिया था. मैं कई बार खुद को शीशे में देखता हूं और खुद को इस प्रोजेक्ट को मना करने को लेकर थप्पड़ मारता हूं. मैं अपने आपसे कहता हूं- ‘तुम पागल हो गए हो, तुम उस पैसे से अपना खर्च चला सकते थे. फिल्म में वही रोल था जो इन दोनों काम कर रहा है. लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमेशा खुद से सच बोलना चाहिए. अपने आप से सच कहना काफी जरूरी है और खुद की अंदर की आवाज सुनना भी उतना ही जरूरी है.'
उस दिन से बदल गया
गोविंदा ने उस दौर को भी याद किया जब इंडस्ट्री में कथित तौर पर उनकी बदनामी की गई थी. साथ ही अटैक प्लान किए गए थे.'मैं बदनामी के दौर से गुजरा उस वक्त. ये सब कुछ पहले से तय था. वो लोग मुझे फिल्म इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे. मैं समझ गया कि मैं एक अनपढ़ व्यक्ति हूं,पढ़े-लिखे लोगों के बीच में आ गया हूं और वे मुझे हटाना चाहते हैं. उनका नाम खराब नहीं कर सकता था लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे किस हद तक जाएंगे. मेरे खिलाफ साजिशें शुरू हो गईं. घर के बाहर लोग बंदूक लेकर पकड़े गए. इन सब साजिशों के बाद मेरा नेचर बदल गया.'
मेरे खिलाफ हुआ षड़यंत्र
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा कि अपने भी पराए हो जाते हैं. एक्टर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- 'बीते 14-15 सालों में. मैंने काफी पैसा इनवेस्ट किया. करीबन 16 करोड़ का नुकसान हुआ. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया. मेरी फिल्म थिएटर तक नहीं पहुंचीं. वो मेरा करियर बर्बाद करना चाहते थे. जो हो नहीं सका. जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री में षड़यंत्र हुआ? इसका जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा- 'हां, बिल्कुल हुआ है. जैसा कि लोग कहते हैं- अपने भी पराए हो जाते हैं. अगर आपके साथ आपका भाग्य नहीं है तो अपने भी आपके खिलाफ हो जाते हैं.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.